हमारे
देश में अभी तक स्कूल से
लेकर कॉलेज स्तर की
परीक्षाएं कागज पर छपे
प्रश्नपत्रों के जरिये ही
संचालित होती हैं।
प्रश्नपत्र में दिए गए प्रश्नों
को उत्तर पुस्तिका में लिखकर
परीक्षा दी जाती है।
लेकिन जल्द ही यह सबकुछ बदल
सकता है। कागज पर छपे प्रश्नपत्र
की बजाय अब मोबाइल
पर प्रश्नपत्र मिलेगा।
यानी हार्ड कॉपी की जगह सॉफ्ट
कॉपी ले लेगी। नोएडा
स्थित एमजीएम कॉलेज ने यह
ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर
डिस्ट्रीब्यूशन एप (एप्लीकेशन)
विकसित किया है। मौजूदा
समय में परीक्षार्थी परीक्षा
कक्ष में मोबाइल नहीं ले जा
सकते हैं, लेकिन
यदि नया प्रयोग अमल में आया
तो परीक्षार्थी को अपना मोबाइल
सेट लेकर परीक्षा कक्ष में
पहुंचना होगा। क्योंकि
प्रश्नपत्र उसके मोबाइल पर
ही प्रकट होगा।
हालांकि
छात्रों को इसे लेकर ज्यादा
खुश होने की जरूरत नहीं है,
क्योंकि इस
एप्लीकेशन की खूबी यह है कि
परीक्षा के दौरान मोबाइल के
अन्य सभी फीचर स्वत: ब्लॉक
हो जाएंगे। यानी केवल और केवल
प्रश्नपत्र देखने के अलावा
मोबाइल का कुछ और इस्तेमाल
नहीं किया जा सकेगा। परीक्षा
समाप्त होने के बाद ही कॉलिंग,
मैसेजिंग और इंटरनेट
सर्फिंग जैसी सभी सुविधाएं
शुरू होंगी। दरअसल
परीक्षार्थी के मोबाइल पर
वेबलिंक भेज कर मोबाइल को
सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट किया
जाएगा। परीक्षा
कक्ष में पहुंचने के बाद
परीक्षार्थी को मोबाइल पर एक
कोड भेजा जाएगा। कोड को सर्वर
की वेब लिंक में डालते ही मोबाइल
सर्वर से कनेक्ट हो जाएगा।
सर्वर के जरिये यह एप परीक्षार्थी
के मोबाइल पर एक्टिव हो जाएगा।
इसके एक्टिव होते ही मोबाइल
सेट की अन्य सभी सुविधाएं
स्वत: ब्लॉक हो
जाएंगी। मोबाइल की स्क्रीन
पर केवल प्रश्नपत्र नजर आएगा।
परीक्षार्थियों को कागज की
उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्नपत्र
हल करना होगा।