5/06/2020

Mother’s Day 2020 : जानें कब हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत

सोर्स गूगल इमेजेज
10 मई को मदर्स डे (Mother’s day) है। पिछले साल यह 12 मई को था। दरअसल मई को दूसरे सप्ताह में मदर्स डे (Mother’s day) मनाया जाता है। हालांकि मदर्स डे दुनिया के लगभग सभी देशों में मनाया जाता है, लेकिन तमाम देशों में मनाए जाने की अपनी अलग अलग तारीखें हैं। मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला मदर्स डे (Mother’s day) दुनिया के अधिकांश देशों में मनाया जाता है। सवाल है कि आखिर मदर्स डे मनाया ही क्यों जाता है। अधिकांश लोग यही जवाब देंगे कि मां के प्रति खास प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। लेकिन हम भारतीय संस्कृति के लोगों को मां के प्रति अलग से प्यार और सम्मान जाहिर करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि हमारे लिए मां इतनी खास होती है कि उसके सामने दुनिया की हर धन दौलत, राजसी ठाठ और दुनिया भर का मान सम्मान उसके कदमों में आकर झुक जाता है। हमारे लिए मां के कदमों के लिए ही स्वर्ग है। हमारे लिए मां साल में किसी एक दिन प्यार और सम्मान दर्शाने का जरिया नहीं है, बल्कि हमारे लिए मां के दूध, उसकी ममता और चाहत का कर्ज सात जन्मों में भी उतारना संभव नहीं होता। दया, ममता और करुणा की यह मूर्ति सारी उम्र हमारे दिल में विराजमान होती है। लेकिन चूंकि तमाम अन्य चीजों की तरह हमारे खून के रिश्ते भी अब आधुनिकता की भेंट चढ़ने लगे हैं, हमारा जीवन मशीन बन चुका है, मां-पिता के लिए हमारे पास समय नहीं रह गया है, इसलिए कम से कम मदर्स डे (Mother’s day) के बहाने ही सही लोग मां को याद कर लेते हैं। 10 मई को मदर्स डे के लिए लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते लोग अन्य वर्षों की तरह इस बार मदर्स डे अति हर्ष-उल्लास से तो नहीं मना पाएंगे, लेकिन फिर भी कोई होगी कि इसे यादगार बनाएं।     

मदर्स डे (Mother’s day) की शुरुआत कैसे हुई

यूं तो दुनिया में मां के प्रति प्यार और सम्मान दर्शाने की परंपरा अलग-अलग देशों में काफी पहले से ही रही है, लेकिन आधुनिक समय में हम जो मदर्स डे मनाते हैं, उसकी शुरुआत वास्तव में अमेरिका से मानी जा सकती है। एक अमेरिकन एक्टिविस्ट थीं-एना जार्विस। वह अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं। मां को छोड़कर उन्हें कहीं और न जाना पड़े, इसके लिए उन्होंने शादी भी नहीं की थी। वह हमेशा अपनी मां के साथ रहती थीं। उन्होंने ही मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की। इसके बाद धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाने लगा।

अमेरिका (USA) ने पास किया लॉ

एना जार्विस ने भले ही सबसे पहले मदर्स डे मनाने की शुरुआत की, लेकिन इसे कानूनी रूप दिया अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन (Woodrow Wilson)। वह 4 मार्च 1913 से 4 मार्च 1921 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे। उन्होंने 9 मई 1914 को एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाएगा। इस दिन अमेरिका में अवकाश पंजीकृत किया गया। इसके बाद से ही मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा। वर्ष 2020 में मई का दूसरा सप्ताह 10 मई को है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।