![]() |
सोर्स गूगल इमेजेज |
मां के अधूरे रह गए शौक को मदर्स डे पर जगाएं
किसी भी महिला को बचपन से लेकर शादी होने तक अपने कुछ सपने होते हैं। उनके कुछ शौक होते हैं, लेकिन परिवार में तमाम बंदिशों और जिम्मेदारियों के कारण उनके वे सपने और शौक पूरे नहीं हो पाते। जो थोड़े बहुत सपने और शौक जीवित भी होते हैं तो शादी के बाद वह भी खत्म हो जाते हैं। घर-परिवार, बच्चे की जिम्मेदारियों में वह इस कदर रम जाती है कि बाकी कुछ उसे याद ही नहीं रहता। परिवार और बच्चे की खातिर वह अपने शौक और सपने को कुर्बान कर देती है। लेकिन इस मदर्स डे पर यदि आप चाहें तो अपनी मम्मी के उस पैशन को फिर से जिंदा कर सकते हैं। उसमें उमंगों का रंग भर सकते हैं। डांस, फोटोग्राफी, कुकिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, स्टिचिंग, पेंटिंग जैसी कई चीजें हैं जो इन दिनों ऑनलाइन उपलब्ध हैं। सबसे पहले आप मम्मी के शौक के बारे में जानें और उनसे फिर से सीखने के लिए प्रेरित करें। इसकी शुरुआत मदर्स डे से कर सकते हैं। निश्चित रूप से ऐसा करके आपकी मम्मी को बहुत खुशी मिलेगी।
मम्मी के लिए मम्मी की बनाएं खास वीडियो
अपनी मम्मी की खूबियों को आप बेहतर ढंग से पहचानते हैं। तो फिर आखिर उन खूबियों को सबके सामने आप जाहिर क्यों नहीं करते। इसका एक ही तरीका है कि मोबाइल से गुपचुप ढंग से छोटे-छोटे क्लिप तैयार करें। फिर इन क्लिप्स को जोड़कर एक अच्छा वीडियो बनाएं। चाहें तो थोड़ा और स्पेशल बना सकते हैं। इसके लिए आप उनके फ्रेंड्स और क्लोज फैमिली मेंबर्स के वीडियो मैसेज भी उसमें शामिल कर दें। निश्चित रूप से यह आपका मम्मी के लिए एक अच्छा मदर्स डे गिफ्ट (Gift) होगा।
मम्मी को दें आराम, बनाएं उनकी पसंद का खास डिश
हम भारतीय परिवारों में मम्मियों की सुबह कब रात में बदल जाती है, उन्हें खुद ही पता नहीं चल पाता है। उन्हें 24 घंटे सातों दिन काम करना पड़ता है। काम भी इतना कि सांस लेने की फुरसत नहीं मिलती। ऐसे में सबसे पहला काम यह करें कि उन्हें पूरे दिन के लिए आराम दें। फिर उनकी पसंद का कोई खास डिश बनाकर उन्हें खिलाएं। इसके अलावा सुबह से लेकर रात तक जो वह आपके लिए करती हैं, मदर्स डे पर आप उनके लिए कीजिए। इससे दो काम पूरे होंगे। एक तो यह कि इससे आपकी मम्मी को खुशी मिलेगी, दूसरे यह कि एक दिन उनकी जिंदगी जीकर आपको भी उनकी मुश्किलों की जानकारी होगी।
मदर्स डे पर मम्मी के साथ बिताएं समय
आजकल सामान्य घरों की स्थिति बहुत ही चिंतनीय हो गई है। हर कोई अपने मोबाइल पर बिजी हो गया है। सिर उठाकर ठीक से बात तक एक दूसरे से नहीं करते। इस क्रम में इतने चिड़चिड़े हो जाते हैैं किसी के टोकने पर फट पड़ते हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। इस मदर्स डे पर पूरा समय मम्मी के साथ बिताएं। उन्हें समय दें और अहसास कराएं कि वह भी आपके लिए महत्वपूर्ण हैं।
दूर हैं तो क्या हुआ वर्चुअल सेलिब्रेशन से दें मम्मी को खुशी
चूंकि इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए दूसरे शहरों में फंसे लोग तमाम लोग चाहकर भी मां के पास नहीं पहुंच सकते। ऐसे में वर्चुअल सेलिब्रेशन का सहारा ले सकते हैं। आप वीडियो कॉल के जरिये मम्मी से बात करें। आप इस कॉल में अपने परिवार के दूसरे सदस्यों को भी शामिल कर सकते हैं। स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए सारी फैमिली को वर्चुअल पार्टी के लिए इनवाइट करें और साथ में मदर्स डे मनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।