9/18/2018

UP BOARD EXAMINATION -10th टाइम टेबल 2019 - यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटर परीक्षायें सात फरवरी से

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 का कार्यक्रम तय हो गया है। सात फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगी। ये परीक्षाएं सिर्फ 16 दिन में परीक्षा को सम्पन्न कराई जाएंगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 15 और इंटर की 16 कार्यदिवसों में ही संपन्न हो जाएंगी सोमवार को उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने उप्र बोर्ड परीक्षा-2019  की समय सारिणी जारी की। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल परीक्षा के परिणाम आने की संभावना है। पत्रकारों से वार्ता में डॉ. शर्मा ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के समय में परिवर्तन किया गया है। पूर्व के वर्षों में पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे शुरू होती थी। अब यह सुबह आठ बजे शुरू होगी। दूसरी पाली का समय यथावत दो बजे से सवा पांच बजे तक रहेगा। नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्षों में आगे और पीछे दो-दो वीडियो कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार नौ लाख परीक्षार्थियों की संख्या कम है। पिछले साल नकल रोकने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से बाहर से आकर ठेके पर परीक्षा देने वालों व फर्जी छात्र आवेदन नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में केंद्र निर्धारण ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। साथ ही पारदर्शी परीक्षा एवं मूल्यांकन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में क्रमांक वाली उत्तर पुस्तिकाएं प्रयोग में लाई जाएंगी। ऐसे विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा जो विगत तीन साल से बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं अथवा पहले से ब्लैक लिस्टेड हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षार्थी के पंजीकरण को आधार से लिंक किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा पुस्तकें परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित रहेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।