जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन-2 सामने आ चुका है। यह परिणाम National Testing Agency's (NTA) official website ( jeemain.nta.nic.in) भी किया जा चुका है। परीक्षार्थी यहां जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार कुल साढ़े नौ लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मदिन और पासवर्ड का उपयोग कर देख सकेंगे।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें :: http://ntaresults.nic.in
JEE Main results 2023 session 2 के मुताबिक JEE Main cut off 2023 की सभी श्रेणियों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, लेकिन PwD के उम्मीदवारों की संख्या में कमी आई है। JEE Main 2023 session 2 की परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 अप्रैल को हुई थी। JEE Main paper 1 का अंतिम आंसर की (answer key) 24 अप्रैल को जारी किया गया था। paper 2 का answer key जारी होना अभी बाकी है।अभी तक NTA
ने JEE Main 2023 session 2 toppers list जारी नहीं की है। जिन उम्मीदवारों ने JEE Main cut-off से ऊपर स्कोर किया है वे JEE Advanced 2023 में शामिल हो सकते हैं। undergraduate
(UG) BE, BTech and BArch programmes at National Institutes of Technology (NIT),
Indian Institutes of Information Technology (IIIT) and Centrally Funded
Technical Institutes (CFTI) में प्रवेश मुख्य
रूप से JEE Main rank list पर ही निर्भर करता है। एक अच्छी बात यह है कि छात्रों को अफरातफरी से बचाने के
लिए एनटीए ने JEE Main 2023 percentile
scores सात डेसिमल स्थान तक जारी कर दिया है। जो छात्र
JEE Advanced 2023 में शामिल होना चाहते
हैं उन्हें JEE
Main 2023 cut-offs की सीमा रेखा को हर हाल में पार करना होगा। JEE Advanced 2023 की परीक्षा 4 जून को होगी। Indian
Institutes of Technology (IIT), NITs और अन्य सरकारी संस्थानों
के लिए JoSAA counselling प्रक्रिया JEE Advanced के बाद ही शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।