असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीएचईएससी) ने सोमवार शाम प्रवेशपत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। हालांकि यह प्रवेशपत्र और पहले जारी होना चाहिए था, क्योंकि इसमें पूरे प्रदेश के अभ्यर्थी शामिल होंगे और उन्हें परीक्षा के लिए दूर दराज के जिलों में जाना होगा,
ऐसे में उन्हें आनन-फानन में ही जाने की तैयारी करनी होगी। अनावश्यक रूप से इससे उन पर मानसिक दबाव बढ़ेगा। महिला अभ्यर्थियों को खासतौर से परेशानी होगी।
मालूम
हो अशासकीय कालेजों
में असिस्टेंट प्रोफेसर के
1150 पदों पर भर्ती
होनी है, जिसके
लिए लिखित परीक्षा 15 दिसंबर
को 23 केंद्रों में
होगी। महत्वपूर्ण
बात यह भी है कि यूपीएचईएससी
लिखित परीक्षा स्वयं पहली
बार करा रहा है।
पहले चरण में 15130 अभ्यर्थियों
को प्रवेश पत्र जारी हुए
हैं।
अभ्यर्थी
अपने प्रवेश पत्र यूपीएचईएससी
के पोर्टल www.uphesconline.in से
प्राप्त कर सकते हैं।
पोर्टल पर 'सर्च
एडमिट कार्ड ऑप्शन क्लिक करना
होगा।
जैसा
कि सबको पता है इस परीक्षा
के लिए आवेदन 2016 में
ही लिए गए थे। उस समय
करीब 48000 अभ्यर्थियों
ने आवेदन किए। यूपीएचईएससी
ने अगस्त 2018 में
विज्ञापन संख्या 46 के
तहत चयन प्रक्रिया पूरी करने
के बाद ही विज्ञापन संख्या
47 पर क्रियान्वयन
शुरू कर दिया था। यूपीएचईएससी
ने निर्णय लेकर 18 नवंबर
को परीक्षा निर्धारित कर दी
थी लेकिन, इस तारीख
पर यूपी टीईटी घोषित हो जाने
से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
की परीक्षा टल गई। दोबारा
15 दिसंबर की तारीख
घोषित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।