प्रियंका वाड्रा ने शिमला में जब अपना नया घर बनवाना
शुरू किया तो काफी लोगों को उसके बारे में जानने की उत्सुकता हुई। खासतौर से तब और
जब खुद सोनिया गांधी भी वहां निर्माणाधीन मकान को देखने पहुंचीं थीं।
अब वह मकान
बनकर तैयार है। उसे देखने से खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी
नहीं रोक सके। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने और तीन राज्यों में सरकार
बनने के बाद राहुल इन दिनों कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। महीनों की भागदौड़ और हमेशा
भीड़ में घिरे रहने से कुछ राहत पाने के लिए बहाने मंगलवार को तीन दिनों के लिए जा
पहुंचे शिमला, जहां रात में एक होटल में ठहरे और बुधवार को छराबड़ा स्थित अपनी बहन
प्रियंका वाड्रा का नवनिर्मित घर देखा। यही नहीं मकान के चारो पसरी खूबसूरत
वादियों को भी मोबाइल में कैद किया।
उन्होंने इस दौरान ड्रोन से भी फोटोग्राफी की।
हालांकि वहां ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
घर का भी बारीकी से जायजा लिया। प्रियंका गांधी ने सेब के बाग भी लगवा रखे हैं।
राहुल ने सेब के बगीचे की भी जमकर सैर की। मालूम हो उनके साथ बहन प्रियंका और उनके
बच्चे भी शिमला पहुंचे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।