4/06/2019

10वीं और 12वीं के बाद क्या और कैसे करें विषय का चयन, पूरी जानकारी यहां प्राप्त करें what and how to select subject after 10th and 12th, get all the information here


कोरोना वायरस से फैली महामारी ने छात्र छात्राओं का सारा समीकरण बिगाड़ कर रख दिया है। लॉकडाउन के चलते उनकी पढ़ाई और तैयारी बाधित हुई है, लेकिन इससे हताश या निराश होने की जरूरत नहीं है। जो कुछ सामान्य परिस्थितियों में होता, वही अब भी होगा, लेकिन इससे पहले इंतजार किया जा रहा है कि किस तरह महामारी से निजात पायी जाए। इसलिए तैयार रहें। जैसे ही अगला मौका मिलता है, तत्काल कूद पड़ें मैदान में। दसवीं और 12वीं करने वाले तमाम छात्रों को यह स्पष्ट ही नहीं होता कि वे क्या करें। या आगे भविष्य का कौन सा रास्ता उनके लिए ठीक रहेगा। हाईस्कूल कर लिया, लेकिन यह नहीं पता कि इसके बाद क्या करना ठीक रहेगा। साइंस का रास्ता चुनें या कामर्स का या फिर आर्ट्स का, कुछ निश्चित नहीं हो पाता है। इसकी वजह यह है कि आगे इंटर के बाद क्या क्या रास्ते खुलते हैं, इसकी सही तरह से जानकारी नहीं होती।
मतलब यह कि इंटर की स्ट्रीम चुनने में केवल इसलिए दुविधा बनी रहती है क्योंकि इंटर के बाद के रास्ते तय करने जरूरी होते हैं। आप की यह दुविधा और चिंता हम दूर करेंगे। आप ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ें। आप को खुद ही पता चल जाएगा कि इंटर के बाद आप क्या क्या कोर्स कर सकते हैं। उसी हिसाब से साइंट, कामर्स या आर्ट्स की पढ़ाई इंटर में कर सकते हैं।  आइए जानते हैं कि 12वीं के बाद हमारे सामने क्या-क्या विकल्प होते हैं-

10 वीं के बाद (after 10th)

दसवीं के बाद हम साइंस, कामर्स या आर्ट्स विषय में पढ़ाई कर सकते हैं। साइंस मुख्य रूप से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (पीसीएम) या फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलाजी (पीसीबी) या फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलाजी (पीसीएमबी) से कर सकते हैं। 

जब करें PCMB (Physics, Chemistry, Maths, Biology) के साथ 12वीं

यूं तो कई बच्चे साइंस के नाम से ही दूर भागने लगते हैं, जबकि तमाम बच्चे पीसीएमबी भी करने के लिए सहजता से तैयार हो जाते हैं। जो बच्चे पीसीएमबी के साथ कक्षा 12 पूरी करते हैं, उनके सामने सबसे ज्यादा रास्ते खुलते हैं। उनके सामने बहुत सारे विकल्प होते हैं, वे अपनी पसंद और सुविधानुसार तय कर सकते हैं कि उन्हें वास्तविक रूप से किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है। आपकी सुविधा के लिए यहां एक फ्लो चार्ट दिया जा रहा है। इसे देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि पीसीएमबी करने से किस किस दिशा में आगे बढ़ने के रास्ते खुलते हैं-

जब करें PCB (Physics, Chemistry, Biology) के साथ 12वीं

साइंस की यह बहुत ही प्रचलित स्ट्रीम है। खासतौर से स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में जाने वाले बच्चे इसे पसंद करते हैं। क्योंकि मेडिकल जैसे MBBS BDS के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए पीसीबी से 12वीं पास जरूरी है। इसके अलावा भी तमाम विकल्प इसके माध्यम से छात्रों को मिल जाते हैं। मिसाल के तौर पर बी.फार्मा, बी.एससी नर्सिंग, पैरामेडिकल, बीएएमएस यानी बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी आदि कोर्स के लिए भी यह स्ट्रीम जरूरी है। इसे अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे दिए गए फ्लो चार्ट को ध्यान से देखिए-

जब करें PCM (Physics, Chemistry, Maths) के साथ 12वीं

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने वालों के लिए साइंस के इस स्ट्रीम से पढ़ाई करना जरूरी है। आईआईटी जेईई जैसे प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त बीसीए, बीएससी, बी.आर्च, होटल मैनेजमेंट आदि जैसे कोई कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्सों के बाद अच्छी नौकरी प्राप्त करने के रास्ते खुल जाते हैं। पीसीबी से 12वीं करने वाले छात्र आगे क्या कर सकते हैं, यहां दिए गए फ्लो चार्ट को देखकर समझ सकते हैं-

जब 12वीं वाणिज्य (Commerce Stream) से करें

तमाम बच्चे वाणिज्य (Commerce) से 12वीं करना चाहते हैं। यदि वे वाणिज्य से 12वीं पास करते हैं तो उनके लिए भी आगे बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं। वे आगे बी.कॉम, बी.बी., बी.बी.आई, सीए, बीएमएस आदि कर सकते हैं। इन कोर्सेज के बाद अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, बैंक, मैनेजमेंट आदि में नौकरी प्राप्त होती है। यहां फ्लो चार्ट देखकर इसे और बेहतर ढंग से समझ सकते हैं-

जब 12वीं आर्ट्स (Arts Stream) से करें

छात्रों के बीच यह भ्रम फैला हुआ है कि आर्ट्स विषय से 12वीं करने के बाद कोई स्कोप नहीं मिलता। या उनके सामने अवसर बहुत सीमित हो जाते हैं। ऐसा नहीं है। विषय कोई भी हो, यदि बहुत सोच समझ कर किया जाए और एक लक्ष्य लेकर किया जाए तो वह बहुत कारगर होता है। आर्ट विषय से भी बेहतरीन करियन बना सकते हैं। यहां दिए गए फ्लो चार्ट को देखकर समझिए और आर्ट्स विषय को लेकर मन में उठ रहे संशय को दूर कीजिए-

12वीं के बाद NDA

कुछ बच्चे इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फ़ोर्स या इंडियन नेवी में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। वे 12वीं के बाद NDA की तैयारी कर सकते हैं। एनडीए आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में भर्ती के लिए सम्मिलित प्रवेश परीक्षा है। अच्छी तैयारी से बेहतर सफलता इसमें प्राप्त कर सकते हैं। न केवल आप अपने सपने को साकार कर सकते हो, बल्कि बहुत ही शानदार करियर भी बना सकते हैं।

12वीं के बाद कुछ लोकप्रिय कोर्स (after 12

12वीं के बाद नौकरी या पढ़ाई को लेकर भी तमाम छात्र संशय में रहते हैं। लेकिन यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि पहले पढ़ाई पूरी करने का लक्ष्य हो। किसी कारणवश यदि बहुत लंबी पढ़ाई की गुंजाइश न बन रही तो कोई अच्छा सा प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स आदि करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इससे आपको बेहतर आमदनी का आधार मिल जाएगा। आइए जानते हैं ऐसे कुछ कोर्सेज के बारे में-

इवेंट मैनेजमेंट

आज जिंदगी हाईटेक होती जा रही है। लोगों के पास पैसा तो है, लेकिन समय नहीं है। ऐसे में वे किसी भी पारिवारिक या सामाजिकक आयोजन के लिए इवेंट मैनेजरों की सहायता लेने लगे हैं। इसका भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है। इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करके न केवल बहुत शानदार करियर बना सकते हैं, बल्कि बहुत अच्छी आमदनी भी इसके माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेज़ी से बढ़ने वाला क्षेत्र है।

एनीमेशन कोर्स

आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा छात्र हो जिसने एनीमेशन शब्द न सुना हो। सच बात तो यह है कि आजकल जितनी भी कॉर्टून फ़िल्में बनती हैं, वे सब एनीमेशन के प्रयोग से ही बनती हैं। फिल्मों में साई-फाई एक्शन सीन के लिए एनीमेशन की जरूरत पड़ती है। आज जितनी तेजी से स्मार्ट फोन की जरूरत बढ़ती जा रही है, उतनी ही तेजी से एनीमेशन फिल्मों, कार्टून आदि की भी जरूरतें बढ़ती जा रही हैं, छात्र भी इस बात को बेहतर ढंग से जानते हैं। ऐसे में यह बहुत ही रोचक और अच्छी आमदनी मुहैया कराने वाला क्षेत्र बन सकता है।

होटल मैनेजमेंट

होटल मैनेजमेंट मौजूदा दौर में युवाओं के बीच पसंदीदा कोर्स है। पूरी दुनिया में होटल कारोबार बढ़ रहा है। होटल मैनेजमेंट कोर्स करके आप देश-विदेश में होटल में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

टूरिज्म कोर्स

दुनिया अब ग्लोबल विलेज में तब्दील हो चुकी है। लोग घूमने-फिरने पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। पहले जहां केवल धार्मिक पर्यटन पर ही ज्यादा जोर रहता था, वहीं अब तमाम तरह के पर्यटन प्रचलन में है। बहुत ही उज्ज्वल करियर वाला क्षेत्र है यह। देश भर में बहुत सारे कॉलेज इस कोर्स को करवा रहे हैं।

लैंग्वेज कोर्स

यदि आप नई भाषाएं सीखने में रुचि रखते हैं तो लैंग्वेज कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद दू-भाषिए कोर्स के आप ट्रैवल गाइड आदि के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके माध्यम से सरकारी नौकरी में जा सकते हैं। अनुवादक के रूप में भी यह आपके लिए आमदनी का जरिया बन सकता है।

पत्रकारिता और जनसंचार

इन दिनों पत्रकारिता का भी कोर्स तमाम लोगों को भा रहा है। यदि आप भी पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना पड़ेगा। इसके द्वारा आप न्यूज़ चैनलों में नौकरी पा सकते हो, वीडियोग्राफी, एक्टिंग आदि में अपना करियर बनाने के अवसर बढ़ जाते हैं।

नर्सिंग कोर्स

आज स्वास्थ्य के प्रति लोगों में न केवल जागरूकता बढ़ रही है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं भी बहुत तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में नर्सिंग कोर्स तमाम लोगों के लिए बहुत ही मुफीद साबित हो रहा है। अगर आप नर्सिंग करना चाहते हैं तो आप सहायक नर्स/ मिडवाइफ/ हेल्थ वर्कर (एएनएम) कोर्स से शुरू कर सकते हैं। ये कोर्स दो वर्ष का होता है। एएनएम कोर्स प्रशिक्षण प्रदान करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, विशेषकर बच्चों, माताओं और वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की देखभाल कैसे करें। एएनएम ऑक्सिलीरी नर्सिंग मिडवाइफ़री के लिए खड़ा है यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो विभिन्न व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल के अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करता है। यह भी बताता है कि कैसे उपकरण का ध्यान रखना, संचालन थियेटर की स्थापना, रोगी को समय पर दवा प्रदान करना और रिकॉर्ड बनाए रखना। एएनएम पाठ्यक्रम छात्रों को प्रशिक्षित करता है और उन्हें मूल स्वास्थ्य श्रमिकों के रूप में काम करने में सक्षम बनाता है। एएनएम स्नातकों बच्चों, महिलाओं और बुढ़ापे लोगों के उपचार के प्रति मुख्य ध्यान दिया जाता है।

एग्रीकल्चर क्षेत्र

कुछ समय पहले तक माना जाता था कि शिक्षित युवा खेती बाड़ी के काम से दूर हो रहे हैं, लेकिन अब स्थितियां इससे उलट हो गई हैं। बेहतर प्लानिंग और सूझबूझ से शिक्षित युवा अब कृषि क्षेत्र में बहुत ही अच्छा करियर बनाने में सफल रहे हैं। यह करियर का बहुत ही उज्ज्वल क्षेत्र बन चुका है। इसके अलावा एग्रीकल्चर इंजीनियर, डेरी इंजीनियर आदि में भी युवा करियर बना रहे हैं। इस क्षेत्र में जाने वालों के लिए बहुत सारे एग्रीकल्चर कोर्स उपलब्ध हैं। 

22 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. For more info. https://www.hinditops.in/2019/09/course-after-10th-class.html

    https://www.hinditops.in/2019/09/12th-After-Course.html

    जवाब देंहटाएं
  3. Thank you for sharing useful information with us. please keep sharing like this.
    And if anyone like to take admission in Dehardun then check this.

    Tula's Institute Best Engineering College in Dehradun

    जवाब देंहटाएं
  4. Dynode Software is achieving the real success of business in website design and development, software development, application development, E-commerce development, SEO/SMO, digital marketing, bulk messages and voice calling, product testing, logo design, brand development and much more. Dynode Software is the Top IT Company in Patna. We understand the requirements and business objectives and recommend a cost effective solution with latest technologies within the deadline.

    जवाब देंहटाएं
  5. Dynode Software is professional best website designing and development software company in Patna providing top services like Branding Logo Design , Brochure designer , Mobile app development , ecommerce web development web hosting, CMS, best web development company in Patna that boost your business in Patna, India.

    जवाब देंहटाएं
  6. Dynode Software Ecommerce web design in Patna. We’ve worked with 300+ startups, small to medium-sized enterprises and top brands from 15+ different countries. We've been empowering them with our digital intelligence and expertise over the past 10 years. We have successfully delivered 1000+ Swift and Agile web and mobile apps spread among 12+ industries

    जवाब देंहटाएं
  7. Dynode Software is a full-service and a Google Certified best Google ads agency in Patna offering innovative PPC solutions to mid to large size companies across the globe. We offer a wide variety of specialized services to meet our clients business needs, including PPC Services, Google Ads Services, Search Engine Marketing Services, search engine optimization, digital marketing, web consulting and looking strategic partner organizations worldwide.

    जवाब देंहटाएं
  8. Dynode Software Ecommerce web design in Patna established in the year 2004, with the revolutionary goal of bringing world-class offshore IT services at cost-effective prices for global businesses of all sizes

    जवाब देंहटाएं
  9. Dynode Software LHMS is one complete solution for hospital management software, which can easily manage Track Patients, Schedule Appointments, Manage Administrative Tasks, Raise Bill, Track Payments and Collections, Set Taxes, Multiple user access and much more in it. Get integrated hospital management system in Patna.

    जवाब देंहटाएं
  10. Dynode Software leading Software Development Company in Bihar . It specializes in Software development, Web Development, Search Engine Optimization, Social Media Marketing, Digital Consulting, Advertising services

    जवाब देंहटाएं
  11. PMS ERP GST Software simplifies GST Return Filing and GST Invoices, Billing, accounting and provides an easy interface to manage your Business. It has Easy and intuitive Interface for GST services. Get Inventory Software in Patna .

    जवाब देंहटाएं
  12. Dynode Software develops an Unique product named Digital DCR specially designed for Manufacturers, Suppliers, Traders who deal in medical & surgical equipment. Software development will be included research, prototyping, modification, maintenance, or any other activities that result in software system product. Get Master Call Reporting Software in Bihar.

    जवाब देंहटाएं
  13. PMS Software is general purpose accounting software suitable for Accountants, Traders, Dealers, Distributors, Industries, Mobile Shops etc. It has unique features like Digital Signature Integration, WhatsApp/TeleGram messaging, Web Portal / Mobile App for Reporting, etc. Approach us for GST Accounting Software.

    जवाब देंहटाएं
  14. Dynode Software LHMS digitizes all transactions, documents, medical records in Hospitals and Clinics eliminating paper work altogether and provides an online platform that connects General Public with Doctors providing real time, authentic information relevant to their need. Approach us for Hospital ERP Software.

    जवाब देंहटाएं
  15. Dynode Software LHMS digitizes all transactions, documents, medical records in Hospitals and Clinics eliminating paper work altogether and provides an online platform that connects General Public with Doctors providing real time, authentic information relevant to their need. Approach us for Hospital ERP Software.

    जवाब देंहटाएं
  16. Dynode Software develops an Unique product named Digital DCR specially designed for Manufacturers, Suppliers, Traders who deal in medical & surgical equipment. Software development will be included research, prototyping, modification, maintenance, or any other activities that result in software system product. Get Master Call Reporting Software in Bihar.

    जवाब देंहटाएं
  17. Shree Digital Services offers a professional-quality SEO toolkit for marketers. It is one of the digital marketing companies for all-in-one advertising. The team can carry out research, PPC campaign, technical audit, social media strategy, and content marketing. Contact us for
    facebook marketing services in Patna .

    जवाब देंहटाएं
  18. Learn Digital marketing by Dynode software and become digital marketing expert and make your career bright. Here, you will complete Diploma in Digital marketing with live projects under the expertise. Join Dynode Software to learn complete digital marketing course.

    जवाब देंहटाएं
  19. Best Eye Care Hospital in Patna
    Patliputra Netralaya, Patna is the hospital you must visit, in case of any eye related problem. They specialize in Lasik, cataract and all other eye surgeries.

    जवाब देंहटाएं
  20. Eye care hospital in Patna

    At Patliputa Netralay, Patna EYE AND HEALTH CENTRE the patient is investigated thoroughly with use a of Perimetry, Ocular coherence tomography (OCT) and then the treatment is personalized to the patient to maintain his vision and quality of life.

    जवाब देंहटाएं
  21. https://dynamitochondria.blogspot.com/2013/10/flirting-where-to-draw-line.html
    https://dynamitochondria.blogspot.com/2013/10/flirting-where-to-draw-line.html

    जवाब देंहटाएं

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।