cbse लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
cbse लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

4/03/2020

सीबीएसई के आठवीं तक के सभी बच्चे होंगे पास, मानव संसाधन मंत्री ने दिया आदेश

सोर्स : गूगल इमेजेज
कोरोना वायरस का प्रकोप ऐसे समय में बढ़ा है, जब परीक्षाओं, परिणाम, नई कक्षाओं में प्रमोशन आदि का समय होता है। लेकिन कोरोना के कारण सारा शिड्यूल बिगड़ चुका है। पठन पाठन काकार्य बाधित है।

4/06/2019

10वीं और 12वीं के बाद क्या और कैसे करें विषय का चयन, पूरी जानकारी यहां प्राप्त करें what and how to select subject after 10th and 12th, get all the information here


कोरोना वायरस से फैली महामारी ने छात्र छात्राओं का सारा समीकरण बिगाड़ कर रख दिया है। लॉकडाउन के चलते उनकी पढ़ाई और तैयारी बाधित हुई है, लेकिन इससे हताश या निराश होने की जरूरत नहीं है। जो कुछ सामान्य परिस्थितियों में होता, वही अब भी होगा, लेकिन इससे पहले इंतजार किया जा रहा है कि किस तरह महामारी से निजात पायी जाए। इसलिए तैयार रहें। जैसे ही अगला मौका मिलता है, तत्काल कूद पड़ें मैदान में। दसवीं और 12वीं करने वाले तमाम छात्रों को यह स्पष्ट ही नहीं होता कि वे क्या करें। या आगे भविष्य का कौन सा रास्ता उनके लिए ठीक रहेगा। हाईस्कूल कर लिया, लेकिन यह नहीं पता कि इसके बाद क्या करना ठीक रहेगा। साइंस का रास्ता चुनें या कामर्स का या फिर आर्ट्स का, कुछ निश्चित नहीं हो पाता है। इसकी वजह यह है कि आगे इंटर के बाद क्या क्या रास्ते खुलते हैं, इसकी सही तरह से जानकारी नहीं होती।