स्मार्ट
फोन बहुत काम का है, लेकिन तब जब इसका उचित ढंग से इस्तेमाल किया जाए। यह
धीरे-धीरे न केवल जिंदगी को आसान बनाता जा रहा है, बल्कि लगभग सारी सुविधाएं इसकी
मदद से हासिल कर सकते हैं।
अब नई सुविधा ट्रेन टिकट को लेकर है। ट्रेन के सामान्य टिकट
के लिए अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। धक्कामुक्की और इंतजार का झंझट खत्म। आपका स्मार्टफोन
ही टिकट काउंटर होगा। कुछ स्टेशनों पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप से साधारण टिकट बुकिंग सुविधा
शुरू कर दी। रेलवे के साधारण टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन, धक्का-मुक्की और नोकझोंक आम बात है। एंड्राइड
मोबाइलधारक एप की सुविधा हासिल कर इन
परेशानियों से बच सकेंगे।
ऐसे
उठाएं सुविधा का लाभ : अपने
स्मार्ट मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस ऑन मोबाइल एप डाउनलोड करें। अपना नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालकर पंजीकरण करें।
एक मोबाइल नंबर पर एक ही पंजीकरण होगा। एप पर सामान्य यात्रा टिकट (गैर रियायती),
वापसी यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट, सीजन टिकट बुक किए जा सकते हैं। इन टिकट
की अवधि एक दिन की होगी। यात्रा के बाद यह टिकट अपने आप मोबाइल से हट जाएगा। यह एप
स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों के अंदर काम नहीं करेगा। स्टेशन से कम से कम 25 मीटर से पांच किलोमीटर की परिधि में ही
यह कारगर है। एक बार बनने के बाद टिकट रद नहीं होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।