10/14/2018

Facebook Messanger के लिए 'अनसेंड फीचर लाने की तैयारी

पहले गलती से यदि वाट्सप पर कोई मैसेज सेंड हो गया तो फिर उसे रोकने का कोई तरीका नहीं था, लेकिन वाट्सएप ने इस पर काम किया और मैसेज डिलीट करने का आप्शन दिया। यही समस्या फेसबुक मैसेंजर के साथ भी है, लेकिन अब फेसबुक मैसेंजर पर भी किसी को भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। इसके लिए फेसबुक मैसेंजर जल्द ही 'अनसेंड फीचर लांच करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से निजी चैट के साथ ही ग्रुप में भेजे गए मैसेज को भी हटाया जा सकता है जिससे कोई दूसरा व्यक्ति वह मैसेज ना देख पाए। कई बार यूजर गलती से अवांछित मैसेज किसी व्यक्ति या ग्रुप में भेज देते हैं। पहले उन्हें रद करना मुमकिन नहीं था लेकिन नए फीचर से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
फेसबुक प्रवक्ता के मुताबिक मोबाइल शोधकर्ता जेन मांचुन वोंग ने मैसेंजर के अनसेंड बटन का नमूना तैयार कर लिया है। हालांकि, इससे केवल सीमित समय के भीतर ही भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। मालूम हो कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम में भी अनसेंड फीचर मौजूद है। स्नैपचैट ने भी जून में यह फीचर शामिल कर लिया था। अब फेसबुक मैसेंजर भी इससे लैस हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।