10/19/2018

UPTET के प्रवेश 30 को होंगे अपलोड, जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम


उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपीटीईटी 2018 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 30 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड होंगे। शासन की स्वीकृति के बाद परीक्षा की तैयारी और कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
इसी के तहत जिला समिति की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारण कर लिया गया। परीक्षा केंद्र की सूची छात्र आवंटन सहित जिला समिति को 22 अक्टूबर तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इलाहाबाद को उपलब्ध कराना होगा। केंद्रों की साफ्ट कापी 23 अक्टूबर को एनआइसी लखनऊ को भेजी जाएगी। परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में (प्रथम पाली में प्राथमिक स्तरीय सुबह 10 से 12:30 बजे तक, दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तरीय दोपहर 2:30 से पांच बजे तक) होगी। उत्तर पुस्तिका/ओएमआर शीट के बंडल 19 नवंबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे। 20 नवंबर को वेबसाइट पर उत्तरकुंजी जारी की जाएगी, आपत्ति 23 नवंबर की शाम छह बजे तक स्वीकार की जाएगी। 30 नवंबर को संशोधित उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आठ दिसंबर को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके एक माह बाद प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।