4/04/2020

CBSE Update: छात्रों के लिए खुशखबरी, अब केवल 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं कराएगी सीबीएसई

सोर्स :गूगल इमेजेज
CBSE Update: छात्रों के लिए खुशखबरी, अब केवल 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं कराएगी सीबीएसई


कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया में तूफान मचा रखा है। हर चीज प्रभावित है। सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता लोगों को होने लगी है। लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर बच्चों की लगातार पीछे छूटती जा रही पढ़ाई की भरपाई वे कैसे कर पाएंगे, लेकिन एक सुकून की बात यह है कि न केवल तमाम शिक्षण संस्थान आनलाइन हो गए हैं, बल्कि शिक्षा बोर्ड भी अपनी तैयारियों में लग गए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) भी कमर कस रहा है। चूंकि कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई की तमाम परीक्षाएं टाल दी गईं थी, लेकिन अब सत्र पिछड़ने के खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई ने फैसला  लिया है कि वह केवल कक्षा 10वीं और 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं ही आयोजित करेगा। ये वह मुख्य परीक्षाएं होंगी जो उच्च शिक्षण संस्थाओं में दाखिले के लिए जरूरी हों और जिनके आधार पर नए संस्थानों में दाखिला मिल सके। शेष विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा।
इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि स्थितियां अनुकूल होने पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक शेष विषयों के मूल्यांकन के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

 इन विषयों की होगी परीक्षा

कक्षा 10 : (सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए) छह विषय: कोर्स
ए. हिंदी कोर्स, बी. अंग्रेजी कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज और लिट्रेचर (भाषा और साहित्य), विज्ञान, सामाजिक विज्ञान।
कक्षा 12 : पूरे देश में.... 12 विषय : बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, समाज शास्त्र, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड), इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी।
कक्षा 12 : सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली में... 11 विषय : इंग्लिश (इलेक्टिव-एन), इंग्लिश (इलेक्टिव-सी), इंग्लिश कोर, गणित, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भौतिक विज्ञान, अकाउंटेंसी, रसायन विज्ञान।

विदेश में नहीं होंगी लंबित बोर्ड परीक्षाएं

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा हालात में बोर्ड विदेशों में परीक्षाएं कराने की स्थिति में नहीं है। मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को मंगवाना भी कठिन होगा। इसलिए विदेश में स्थित स्कूलों की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। इन स्कूलों में छात्रों के परिणाम घोषित करने का काम बोर्ड जल्द करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।