4/30/2020

Bollywood Actor : इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर नहीं रहे

ऋषि कपूर (सोर्स गूगल इमेजेजः

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर (Rishikapoor) हमारे बीच नहीं रहे। गुरुवार सुबह 67 वर्ष की उम्र में मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे थे।
वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर ट्रीटमेंट चला था। अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ट्वीट कर जानकारी दी कि ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे। बताया जाता है कि ऋषि कपूर (Rishikapoor) की सेहत पिछले गुरुवार को ज्यादा खराब हो गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार था। उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाना था।   

ऋषि कपूर (Rishikapoorको दो साल पहले हुआ था कैंसर

ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर हुआ था। कैंसर के इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। वहां वह 11 महीने तक थे। इसके बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। अमेरिका में पूरे वक्त उनके साथ पत्नी नीतू ही थीं। हालांकि बेटा रणबीर कपूर कई बार उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए थे। इलाज से लौटने के बाद एक इंटरव्यू में ऋषि ने कहा था, “अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और कोई भी काम करने की लिए फिट हूं। इसीलिए सोच रहा हूं कि एक्टिंग दोबारा शुरू कर दूं।ऋषि जब न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे थे तो उनके दोस्त और चाहने वाले वहां लगातार उनकी सेहत का हाल जानने जाते रहे।

फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे ऋषि

ऋषि कपूर (Rishikapoor) पिछले गुरुवार को अस्पताल गए तो शायद ही किसी को इस बात का अंदेशा रहा होगा कि वह अब नहीं लौटेंगे, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से ऋषि कपूर का लगातार अस्पताल आना जाना लगा रहा था। वह फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। एक बार जब वे दिल्ली में एक निजी कार्य से गए थे, तब उन्हें वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब खुद ऋषि ने बताया था कि वह इन्फेक्शन से पीड़ित थे। वहां से मुंबई लौटने के बाद फिर से वायरल बुखार के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बार भी ठीक होते ही उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

ऋषि कपूर ने एक माह से सोशल मीडिया से बना रखी थी दूरी

यूं तो ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर लॉजिकल और अग्रेसिव कमेंट्स के लिए मशहूर काफी मशहूर थे, लेकिन 2 अप्रैल के बाद ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया। 

ऋषि कपूर के जाने से फिल्मी दुनिया को बहुत बड़ी क्षति

अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर (Rishikapoor) के निधन के बाद ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऋषि कपूर के निधन के बाद मैं बिखर गया हूं। वास्तव में ऋषि कपूर का जाना फिल्म दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर का यूं जाना सिने प्रेमिया, बॉलीवुड और कला की दुनिया को नुकसान पहुंचा है, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। 

ऋषि कपूर (Rishikapoorकी फिल्में

1955  श्री 420 (1955), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973), जहरीला इंसान (1974), जिंदा दिल (1975), राजा (1975), रफूचक्कर (1975), खेल-खेल में (1975), रंगीला रतन (1976), लैला मजनू (1976), गिन्नी और जाह्नी (1976), बारूद (1976), हम किसी से कम नहीं (1977), दूसरा आदमी (1977), चला मुरारी हीरो बनने (1977), अमर अकबर एंथोनी (1977), फूल खिले हैं गुलशन गुलशन (1978), पति पत्नी और वो (1978), नया दौर (1978), बदलते रिश्ते (1978), अनजाने में (1978), सरगम (1979), सलाम मेमसाब (1979), झूठा कहीं का (1979), दुनिया मेरी जेब में (1979), आप के दीवाने (1980), दो प्रेमी (1980), धन दौलत (1980), कर्ज (1980), कातिलों के कातिल (1981), नसीब (1981), बीवी ओ बीवी (1981), जमाने को दिखाना है (1981), ये वादा रहा (1982), दीदार ए यार (1982), प्रेम रोग (1982), बड़े दिल वाला (1983), कुली (1983), दुनिया (1984), आन और शान (1984), ये इश्क नहीं आसां (1984), तवायफ (1985), सितमगर (1985), सागर (1985), राही (1985), नसीब अपना अपना (1986), दोस्ती-दुश्मनी (1986), नगीना (1986), पहुंचे हुए लोग (1986), इक चादर मैली सी (1986), प्यार के काबिल (1987), हवालात (1987), खुदगर्ज (1987), खजाना (1987), सिंदूर (1987), विजय (1988), जनम जनम (1988), हमारा खानदान (1988), घर घर की कहानी (1988), नवाब (1989), हथियार (1989), घराना (1989), चांदनी (1989), निगाहें (1989), बड़े घर की बेटी (1989), प्यारा घर (1989), खोज (1989), शेषनाग (1990), शेर दिल (1990), आजाद देश के गुलाम (1990), अमीरी गरीबी (1990), घर परिवार (1991), अजूबा (1991), गर्जना (1991), हिना (1991), रणभूमि (1991), बंजारन (1991), बोल राधा बोल (1992), कसक (1992), इंतेहा (1992), हनीमून (1992), रिश्ता तो हो ऐसा (1992), दीवाना (1992), श्रीमान आशिक (1993), साहिबां (1993), साधना (1993), गुरुदेव (1993), अनमोल प्रेम (1993), दामिनी (1993), धरतीपुत्र (1993), इज्जत की रोटी (1993), मोहब्बत की आरजू (1994), ईना मीना डीका (1994), साजन का घर (1994), घर की इज्जत (1994), पहला पहला प्यार (1994), प्रेम योग (1994), साजन की बाहों में (1995), हम दोनों (1995), याराना (1995), प्रेम ग्रंथ (1996), दरार (1996), कौन सच्चा कौन झूठा (1997), जय हिंद (1999), कारोबार (2000), राजू बेचारा (2000), कुछ खट्टी कुछ मीठी (2001), ये है जलवा (2002), कुछ तो है (2002), लव एट टाइम्स स्क्वायर (2003), तहजीब (2003), हम तुम (2004), प्यार में ट्विस्ट (2005), फना (2006), लव के चक्कर में (2006), डोन्ट स्टाप ड्रीमिंग (2007), नमस्ते लंदन (2007), ओम शांति ओम (2007), सांबर साला (2007), थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक (2008), हल्ला बोल (2008), लक बाई चांस (2009), चिंटू जी (2009), दिल्ली-6 (2009), लव आजकल (2009), कल किसने देखा (2009), सदियां (2010), दो दूनी चार (2010), पटियाला हाउस (2011), टेल मी ओ खुदा (2011), अग्निपथ (2012), स्टुडेंट आफ दि ईयर (2012), हाउसफुल2 (2012), जब तक है जान (2012), चश्मेबद्दूर (2013), औरंगजेब (2013), डी डे (2013), बेशरम (2013), शुद्ध देसी रोमांस (2013), बेवकूफियां (2014), आल इज वेल (2015), वेडिंग पुलाव (2015), सनम रे (2016), कपूर एंड सन्स (2016), पटेल की पंजाबी शादी (2017), 102 नॉ आउट (2018), मुल्क (2018), राजमा चावल (2018), झूठा कहीं का (2019), दि बॉडी ( 2019)
इस वर्ष (2020) ऋषि कपूर की फिल्म शर्माजी नमकीन की शूटिंग चल रही थी।   

ऋषि कपूर का परिवार


जन्म: 4 सितंबर 1952 (आयु 67 वर्ष), चेम्बूर, मुम्बई

पत्नी: नीतू सिंह (विवाह 1980)

बच्‍चे: रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।