4/10/2020

Good Friday पर याद करें प्रभु यीशु को, अपनों को भेजें संदेश

सोर्स : गूगल इमेजेज

आज Good Friday है। यह खुशी का त्योहार नहीं है। गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था, मतलब यह कि आज ही के दिन प्रभु ईसा मसीह ने दुनिया के सामने खुद का बलिदान देकर निःस्वार्थ प्रेम की पराकाष्ठा का अनूठा उदाहरण पेश किया था।
इसलिए इस दिन क्रिश्चियन समुदाय के लोग प्रभु ईसा मसीह को याद करते हैं, व्रत रखते हैं और चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं। कुछ ईसाई अनुयायी 40 दिन के उपवास पर भी रहते हैं। आज के दिन आप अपने शुभ चिंतकों को संदेश भेज सकते हैं। आपकी सहायता के लिए हम यहां कुछ संदेश हिंदी में प्रस्तुत कर रहे हैं।
1.अच्छे लोग मानवता के लिए कुर्बानी देते हैं और हमें कुछ पल निकालकर उनके बारे में सोचना चाहिए,
सिर्फ जीजस ही नहीं, बल्कि सभी उन लोगों के लिए जिन्होंने इतना त्याग किया कि हम जी सकें।
2. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!
3. प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
सदा अपना प्यार, कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें
आपको गुड फ्राइडे के पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4. जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
5. जो बिगड़ी गाडियां सुधारेवो मैकेनिक,
जो बिगड़ी मशीने सुधारेवो इंजीनियर,
और जो बिगड़े शरीर को सुधारेवो डॉक्टर,
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारेवो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
6. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम,
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम,
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने,
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया….
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया!!
7. अच्छा लगता है जब कोई आपको मिस करता है,
बेहतर लगता है जब कोई आपसे प्यार करता है,
लेकिन सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई आपको नहीं भूलता 
सोर्स : गूगल इमेजेज

प्रभु यीशु की ऐसे करें प्रार्थना

हे अद्भुत प्रभु, मैं केवल आपको सभी वस्तुओं के लिए धन्यवाद देता हूं। आपने मुझे यीशु दिया और अब आप मेरे ऊपर ऐसी दृष्टि करते हैं कि मानो मैं पवित्र हूं। मैं कितना अधिक पाप से भरा हुआ हूं फिर भी आप मुझे प्यार करते हैं, मुझे क्षमा करते हैं, मुझे सम्भालते हैं और हर दुष्ट नज़र से बचाते हैं।

बीमारियों से घिरे संसार में ऐसे करें प्रार्थना

प्रभु यीशु, आप इस संसार में हमारी बीमारियों को दूर करने और हमारे लिए दु:खों को सहन करने के लिए आए थे। आप सभी को चंगा करने लगे और जो पीड़ा और आवश्यकता में थे उन्हें सांत्वना देते चले गए। आज हम आपके सामने बीमारी के इस समय में यह प्रार्थना करते हैं कि आप हमारे शरीर में सामर्थ्य का, आत्मा में साहस का, और पीड़ा में धैर्य का स्रोत बन जाएं।     

1 टिप्पणी:

  1. In many countries, good Friday observes a national holiday on a Friday before Easter. It is a crucial day of the year because it celebrates what we believe to be the most. If you want to know more about Good Friday 2021 visit here.

    जवाब देंहटाएं

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।