एक तरफ कोरोना का संक्रमण और तेज होता जा रहा है, दूसरी ओर अनलॉक की प्रक्रिया भी बढ़ रही है। इसकी वजह यही है कि सारी गतिविधियों को अब और ज्यादा दिनों तक बंद रखना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन, परीक्षाएं, प्रवेश परीक्षाएं और नौकरियों के लिए परीक्षाएं अब बहुत दिनों तक टाली नहीं जा सकतीं। इन्हें शुरू करना मजबूरी है, इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय अब सामने आया है। उसने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के दौर में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए जो नए गाइडलाइन्स जारी किए हैं, उनका अनुपालन करना हर हाल में जरूरी है। इसलिए छात्रों, अभ्यर्थियों को भी इनके बारे में जान लेना चाहिए, इसकी तैयारी पहले से करके रखनी चाहिए, ताकि ऐन वक्त पर कोई दिक्कत न आए। परीक्षाओं के दौरान जिन सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना है, उसके मुताबिक शारीरिक दूरी रखने, मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ धोने और अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का प्रयोग करना जरूरी है।
सोर्स गूगल इमेजेज
ये रखें सावधानियां
-छींकते-खांसते समय मुंह ढकें
- अपनी सेहत पर नजर रखें और यहां-वहां नहीं थूकें। कंटेनमेंट जोन के परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों और परीक्षा एजेंसियों को अन्य विकल्पों पर विचार को कहा गया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा निर्देश में यह भी कहा है कि परीक्षा केंद्र में इतनी जगह होनी चाहिए कि परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी के प्रावधान का पालन किया जा सके। फेस कवर, मास्क आदि की व्यवस्था भी करनी होगी।
-फेस कवर, मास्क और शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य
- हैंड सैनिटाइजर और हाथ साफ करने की रहेगी व्यवस्था
- कंटेनमेंट जोन में स्थित परीक्षा केंद्र नहीं खोले जाएंगे
- ऐसे जोन से स्टाफ व परीक्षार्थी को भी आने की अनुमति नहीं होगी
- बिना लक्षण वाले स्टाफ और परीक्षार्थी ही प्रवेश पाएंगे
- लक्षण वाले परीक्षार्थी के लिए आइसोलेशन रूम में की जा सकती है व्यवस्था, निर्णय परीक्षा करा रहे संस्थान का होगा
सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में मास्क अनिवार्य
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है
कि आगामी चार अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए प्रतिभागियों
का मास्क या फेस कवर पहनकर आना अनिवार्य होगा। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर ई-एडमिट कार्ड
अपलोड कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।