(नोट : यूपी टेट के लिए आवेदन करने से पहले यूपी टेट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें। यहां या कहीं और दी गई जानकारी को ही पूर्ण न मानें।)
Is only 12 pass can
apply for uptet?
उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UPTET ) 2020 – 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी
शुरू नहीं हुई है। UPTET दो भागों में आयोजित की जाती है।
पेपर-1 की
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए शिक्षक बन सकते हैं। इसी तरह, पेपर-2
की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को शिक्षक बनने के योग्य माने जाएंगे। यूपी टीईटी
परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। बीएड डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार यदि
शिक्षक की सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं उसे UPTET की
परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। उत्तर प्रदेश टीईटी 2020 – 2021
में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 90 अंक प्राप्त करना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग के उमीदवारों के लिए छूट का
प्रावधान है। आइए यह भी जान लेते हैं कि यूपी टेट ( UPTET ) में शामिल होने के लिए योग्यता मापदंड क्या
हैं?
यूपी टीईटी योग्यता मापदंड 2020 – 2021
कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक योग्यता
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से स्नातक तथा दो वर्षीय डीएलएड (बीटीसी) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष
में हो। अथवा
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से स्नातक तथा डिस्टेंस लर्निंग से अप्रशिक्षित व स्नातक
शिक्षामित्रों का दो वर्षीय डीएलएड (बीटीसी) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से स्नातक तथा शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एड)
उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक/परास्नातक और बी.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में
हो। अथवा
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 फीसद अंकों के साथ स्नातक/परास्नातक तथा बी.एड। अथवा
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से स्नातक तथा यूपी में संचालित दो वर्षीय बीटीसी उर्दू विशेष
प्रशिक्षण उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
-न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ
इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एल.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।
कक्षा 6 से 8
तक शिक्षक पात्रता के लिए योग्यता मापदंड
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा दो वर्षीय डीएलएड (बीटीसी) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष
में हो। अथवा
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक/परास्नातक और बी.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में
हो। अथवा
-किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 फीसद अंकों के साथ स्नातक/परास्नातक तथा बी.एड। अथवा
-न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ
इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.ए.एड / बी.ए.बीएड उत्तीर्ण या अंतिम
वर्ष में हो। अथवा
-न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ
इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एस.सी.एड /बी.एस.सी.एड उत्तीर्ण या
अंतिम वर्ष में हो। अथवा
-न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ
इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एल.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।
टीईटी परीक्षा 2020 – 2021 से जुड़ी कुछ
महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानें
कार्यक्रम तारीखें
अधिसूचना की तारीख अक्टूबर
2020 के आखिर
सप्ताह में
आवेदन की तारीख
नवम्बर 2020 के पहले सप्ताह में
आवेदन की आखिरी तारीख नवम्बर
2020 के दूसरे
सप्ताह में
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी
तारीख नवम्बर 2020 के तीसरे सप्ताह में
प्रिंट निकालने की अंतिम तारीख नवम्बर 2020 के तीसरे सप्ताह में
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख दिसंबर 2020 के दूसरे सप्ताह में
परीक्षा की तारीख जनवरी
2021 के दूसरे
सप्ताह में
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि जनवरी 2021 के आखिर सप्ताह में
परीक्षा के परिणाम की तारीख फ़रवरी 2021 के पहले सप्ताह में
यूपी टीईटी आवेदन पत्र 2020 – 2021
यूपी टीईटी 2020 में शामिल होने के
लिए आवेदन पत्र अभी जारी नहीं किया गया है। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in
पर जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप इस पेज में दिए
गए लिंक के माध्यम से भी यूपी टीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। UPTET
Application Form 2020 – 2021 केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। Application
Form भरने से पहले
उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को सही से जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें। यदि
उम्मीदवार यूपी टीईटी के लिए तय किए गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करते तो उनके
द्वारा किया गया आवेदन पत्र रिजेक्ट हो जाएगा । UPTET 2020 – 2021 के लिए आनलाइन Application Form भरने के लिए
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा उसके बाद ही आवेदन प्रकिया
पूरी होगी ।
यूपी टेट के लिए आवेदन शुल्क
केटेगरी पेपर-1 या पेपर-2 के लिए दोनों
पेपर के लिए
जनरल/ओबीसी 600 1200
एससी/एसटी 400 800
पीडबल्यूडी 100 200
जो भी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरेंगे
वह आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग,
क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से
भर सकते हैं । आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन पत्र पूरा होगा इसके
अलावा उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन पत्र पूरा करने के लिए निम्न चरण को पार
करना होगा ।
यूपी टेट एडमिट कार्ड 2020 – 2021
यूपी टेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया
समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक
वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक
वेबसाइट के अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी यूपी टीईटी एडमिट कार्ड
प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता
है। उम्मीदवारों को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं
भेजा जाता है। परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है।
एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर आपको परीक्षा में शैल होने की अनुमति नहीं दी
जाएगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर,
परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र का नाम,
आदि कई जानकारियां दी जाती हैं।
यूपी टेट परीक्षा पैटर्न 2020 – 2021 को भी जानें
यूपीटेट परीक्षा 2019 के दो पेपर होंगे,
पहला एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए जो उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षक के
लिए आवेदन करेंगे, जो कि कक्षा 1 से 5वीं के लिए है। वहीं दूसरा एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए है जो उच्च
प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन करेंगे जो कक्षा 6वीं से 8वीं के लिए है। एग्जाम 1 और एग्जाम 2 में सभी प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में कोई निगिटिव मार्किंग नहीं होगी।
UP TET Exam Pattern 2019 की
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी हुई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं ।
यूपी टेट परीक्षा 2018 पेपर -1 पैटर्न
विषय अंक प्रश्न
बाल विकास और अध्यापन 30 30
भाषा I (हिंदी)
30 30
भाषा II (अंग्रेजी / उर्दू /
संस्कृत) 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन
30 30
कुल 150 150
यूपी टेट परीक्षा 2018 पेपर -2 पैटर्न
विषय अंक प्रश्न
बाल विकास और अध्यापन 30 30
भाषा I (अनिवार्य)
30 30
भाषा II (अनिवार्य)
30 30
गणित / विज्ञान / सामाजिक अध्ययन /
अन्य शिक्षकों के लिए कोई भी 60 60
कुल 150 150
यूपी टेट रिजल्ट 2020 – 2021
जो भी उम्मीदवार यूपी टीईटी परीक्षा
देंगे वह उत्तर प्रदेश टीईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते
हैं।
Engineering Degree eligible in UPTET exam?
कई लोग यह जानना चाहते हैं कि यूपी
टेट के लिए Engineering Degree मान्य है अथवा नहीं। योग्यता मापदंड में स्पष्ट रूप से बता दिया गया है
कि किन शैक्षिक योग्यताओं की जरूरत यूपी टेट के लिए है। इंजीनियरिंग की डिग्री भी
एक डिग्री ही है। विधा या माध्यम कोई भी हो। इसलिए अर्हता पूरी करने पर
इंजीनियरिंग की डिग्री भी मान्य है।
Is appearing bed student can fill up uptet?
बीएड में एपीयर होने वाले
अभ्यर्थियों में यह भ्रम है कि वे uptet में शामिल हो सकते हैं या नहीं। बिलकुल हो सकते हैं, लेकिन यदि आप बीएड
अंतिम वर्ष में हो। योग्यता मापदंड में कहा गया है कि किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक/परास्नातक
और बी.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। मतलब यदि आप बीएड अंतिम वर्ष में हैं तभी
यूपीटेट के लिए अर्ह होंगे।
यूपी टेट को लेकर कुछ और जानकारी
NOTIFICATIONS
·
Press Release Regarding
Result_UPTET-2019 ( 07-02-2020)
·
Final Answer Key
Upper_Primary_Level_UPTET-2019
·
Final Answer Key Primary_Level_UPTET-2019
·
Press Release UPTET 2019 Exam DATE:
08-01-2020
At Tula's, one of the best CBSE boarding schools in Dehradun; health always comes first! The overall well-being of students is given paramount importance at all times, throughout the year.
जवाब देंहटाएंTula's International School Best CBSE Boarding School Dehradun