9/26/2020

EXAM RESULT : NEET SS Result 2020 हुआ घोषित, यहां प्राप्त करें पूरी जानकारी

सोर्स गूगल इमेजेज

National Board Of Education (NBE) ने आज यानी की 26 सितंबर को NEET SS Result 2020  जारी कर दिया है। यह परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की गई थी। यही परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT)  थी। NEET SS परीक्षा चिकित्सा में सुपर-स्पेशिलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ के जरिए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।  इस परीक्षा में  50 प्रतिशत या उससे ऊपर के उम्मीदवारों को NEET SS में योग्य माना जाएगा। प्रत्येक specialty / subject के लिए अलग मेरिट लिस्ट बनेगी। जो उम्मीदवार NEET SS result 2020 के मुताबिक क्वालीफाई करेंगे उन्हें काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। यह काउंसिलिंग MCC द्वारा संचालित होती है।

ऐसे देखें NEET SS Result 2020

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी nbe.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर, "NEET SS 2020 परिणाम" के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल सबमिट करें.

स्टेप 5: सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप 6: अब NEET SS परिणाम की पीडीएफ फाइल दिखेगी.

स्टेप 7: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के  लिए एक प्रिंट आउट ले लें  

नोट : NEET SS 2020 का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ का ही इस्तेमाल करें। कहीं इधर-उधर से जानकारी करने पर सटीक जानकारी मिल पाना संभव नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करने से कटआफ, काउंसिलिंग आदि की भी पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।