![]() |
सोर्स गूगल इमेजेज |
अभ्यर्थियों को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, आज वह दिन आ ही गया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPCS ने PCS-2018 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। आयोग ने यह परिणाम अपनी वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर अपलोड भी कर दिया है। इस परिणाम का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे थे। इस रिजल्ट का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि इसमें न केवल तीन छात्राओं का वर्चस्व है, बल्कि टॉप फाइव में तीन अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के बाहर के हैं। पीसीएस 2018 में पानीपत की अनुज नेहरा ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर गुरुग्राम की संगीता राघव व तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा हैं। चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिवहरे व पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं। इस परिणाम से उत्तर प्रदेश को 976 अधिकारी मिलेंगे। वैसे कुल 988 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन कुल 976 अभ्यर्थी ही सफल रहे। बाकी बचे 12 पदों पर सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के रूप में 12 पदों के लिए भर्तियां होनी थीं, लेकिन इसके लिए अभ्यर्थी ही नहीं, जिस कारण इसे रिक्त छोड़ दिया गया है। मालूम हो इससे पहले इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त तक चला। इसमें 68 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। फिलहाल जिस तरह से एक लंबे इंतजार के बाद भले ही यह रिजल्ट आया हो, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द से जल्द उनकी ज्वाइनिंग भी हो जाएगी।
UPPCS
result 2018 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट
नोटिफिकेशन में लिखा
गया है कि सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन)
परीक्षा 2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसे सर्वसाधारण के
अवलोकनार्थ आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।