9/24/2020

DO2WIN-JOB ALERT : SSB Constable 2020 Recruitment के बारे में पूरी जानकारी

सोर्स गूगल इमेजेज

SSB Constable 2020 Recruitment के लिए इन दिनों रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। इसकी आखिरी तारीख 27 सितंबर 2020 है। 10वीं पास अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवदेन आनलाइन करना है। कुल 1522 रिक्तियां हैं।

Check SSB Constable 2020 Recruitment Eligibility Criteria

SSB Constable 2020 Recruitment के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट https://ssbrectt.gov.in/ पर 27 सितंबर तक होगा। यहां आपको क्रमबद्ध रूप से आवेदन और अर्हता की जानकारी दी जा रही है। कुल 1522 पदों के लिए भर्ती होनी है, जिसमें Driver, Laboratory Assistant, Veterinary, Ayah, Carpenter, Plumber, Painter, Tailor, Cobbler, Gardner, Cook, Washerman, Barber, Safaiwala, Water Carrier and Waiter शामिल हैं। यह सशस्त्र सीमा बल भारत सरकार के Group ‘C’ Non-Gazetted (Combatised) के तहत भर्ती होनी है। यह पोस्ट अस्थाई है, जिसे बाद में स्थायी किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवरों को एसएसबी अधिनियम और नियम कायदे के मुताबिक भारत में या भारत से बाहर भी कहीं भी अपनी सेवा देनी होगी।

SSB Constable 2020 Recruitment की प्रक्रिया

महत्वपूर्ण तारीखें

Notification Release Date     29th August 2020

Application Online Opening & Closing Date  29th August to 27th September 2020

Online अप्लाई के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ssbrectt.gov.in/

दूरस्थ क्षेत्र जैसे, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर औऱ लद्दाख, लहौल स्फीति जिला और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का पनगी सब डिवीजन, केंद्र शासित राज्य अंडमान औऱ निकोबार द्वीपसमूह और केंद्र शासित राज्य लक्ष्यदीप - 4th October 2020 (नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 37 दिन तक) 

SSB Constable 2020 Recruitment के लिए कैसे आवेदन करें –part-1

SSB Constable 2020 Recruitment के लिए आनलाइन आवदेन को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हम यहां step by step प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं

Part 1 व्यक्तिगत जानकारी

रजिस्ट्रेशन के पहले हिस्से में अभ्यर्थी को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी।

 क्रम संख्या           विवरण

1 पदनाम  (वैकेंसी टेबल देखें     जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हों, उसका नाम लिखना होगा। एक अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकेगा।

2 अभ्यर्थी का नाम               अभ्यर्थी को पहले सबसे पहले पहला, फिर दूसरा और फिर तीसरा नाम लिखना होगा। नाम कैपिटल लेटर्स में होगा, जैसा कि हाईस्कूल के सर्टिफिकेट में दर्शाया गया हो।

3. पिता/पति का नाम          उम्मीदवार को अपने पिता/पति का नाम लिखना होगा। कैपिटल लेटर्स में यह नाम ठीक उसी तरह होगा, जैसा हाईस्कूल के सर्टिफिकेट में दर्शाया गया हो।

4. माता का नाम               उम्मीदवार को अपनी माता का नाम लिखना हो। कैपिटल लेटर्स में यह नाम ठीक उसी तरह होगा, जैसा हाईस्कूल के सर्टिफिकेट में दर्शाया गया हो।

5. जन्मतिथि                  जन्मतिथि का उल्लेख DD/MM/YYYY format में करना होगा। जो जन्मतिथि हाईस्कूल के सर्टिफिकेट में दी गई हो, वही दर्शानी होगी।

6. लिंग                         उम्मीदवार को आवेदन में Male or Female का उल्लेख स्पष्ट रूप से करना होगा

7. राष्ट्रीयता               उम्मीदवार को अपनी राष्ट्रीयता का उल्लेख स्पष्ट रूप से करना होगा, जैसे भारतीय या अन्य अन्य का विकल्प भर रहे हों तो नेपाल या भूटान का उल्लेख अवश्य करें।

8. धर्म                    उम्मीदवार को अपने धर्म का उल्लेख स्पष्ट रूप से करना होगा, जैसे हिंदूं, मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिख, बौद्ध, पारसी या अन्य। अन्य कोई उम्मीदवार है तो उसे भी अपने धर्म का उल्लेख करना होगा।

9. विवाहिक स्थिति    उम्मीदवार को अपनी वैवाहिक स्थिति लिखनी होगी, जैसे Married/ Un-married/ Divorcee/ widowed.

10. श्रेणी                 उम्मीदवार को श्रेणी का उल्लेख स्पष्ट रूप से करना होगा जैसे  Gen/ EWS/ OBC/ SC/ उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह persons/ sections (Creamy layer) के तहत छूट का हकदार है कि नहीं।

11. क्या उम्मीदवार किसी विशिष्ट श्रेणी से ताल्लुक रखता है     अगर उम्मीदर किसी विशिष्ट श्रेणी (Garhawalis/ Kumaonis/ Gorkhas/ Dogras/ Marathas) से ताल्लुक रखताहै तो उसने अपने समुदाय का उल्लेख करना होगा। आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे।

12. क्या 1984 के दंगों से प्रभावित है      यदि उम्मीदवार 1984 के दंगों से प्रभावित है तो उसे सर्टिफिकेट का ब्योरा भरना करना होगा।

13. क्या 2002 के गुजरात के सांप्रदायिक दंगे से प्रभावित है            यदि उम्मीदवार से 2002 के गुजरात के सांप्रदायिक दंगे से प्रभावित है तो उसे सर्टिफिकेट का ब्योरा भरना होगा।

15 क्या उम्मीदवार Ex-Serviceman है            यह कालम केवल  Ex-serviceman  पर लागू होता है। यदि उम्मीदवार Ex-serviceman  है तो उसे सर्विस की अवधि और डिस्चार्ज की तारीख का उल्लेख करना होगा।

16. विभागीय उम्मीदवार जो लगातार तीन साल से भारत सरकार की सेवा में हो     उम्मीदवार को अपनी सेवा का ब्योरा देना होगा।

17 आधार नंबर उम्मीदवार को 12 अंकों का आधार नंबर लिखना होगा। यदि उम्मीदवार के पास आधार नहीं है तो अपने लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, यूनिवर्सिटी, कालेज के फोटोयुक्त पहचानपत्र का नंबर देना होगा।

18. पहचान चिन्ह उम्मीदवार को अपना/अपनी पहचान भरनी होगी, जो स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो।

19. मोबाइल नंबर             उम्मीदवार को अपना वैध मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं कराता है तो किसी सूचना या अपडेट की जानकारी प्राप्त न होने की स्थिति में वह खुद ही इसका जिम्मेदार होगा।

20 ई-मेल आईडी           उम्मीदवार को अपनी वैध ई-मेल आईडी का अनिवार्य रूप से उल्लेख करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी ई-मेल आईडी नंबर उपलब्ध नहीं कराता है तो किसी सूचना या अपडेट की जानकारी प्राप्त न होने की स्थिति में वह खुद ही इसका जिम्मेदार होगा।

21. शैक्षिक योग्यता              अभ्यर्थी को passing year की जानकारी देनी होगी।। 10वीं या 12वीं की के बारे में जानकारी देनF अनिवार्य है। । उम्र की proof देना, जन्मतिथि का proof देना या  न्यूनम  शैक्षिक योग्यता का जानकारी देना अनिवार्य है।

22 डाक/ स्थीय पता             पत्राचार के लिए अभ्यर्थी को स्थायी पता देना होगा।

23 आपराधिक मामलों का घोषणापत्र        अभ्यर्थी को पूरी जानकारी देनी होगी कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है। 

24 Password              अभ्यर्थी यदि अपने आवेदन के बारे में जानकारी चाहता है तो उसे अपना पासवार्ड बनाना पड़ेगा। इस पासवर्ड की सहायता से ही वह लागिन  कर पाएगा और उसे अपने आवेदन की अपडेट जानकारी मिल सकेगी। 

पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद फार्म को अगले चरण में ले जाएं।

Part-2  :

फोटो औऱ सिग्नेचर के जेपीईजी अपलोड करें           अभ्यर्थी को अपने फोटोग्राफ औऱ सिग्नेचर दिए गए फार्मेट में अपलोड करना होगा। 

फोटो निर्देश/गाइडलाइन part-2

फोटो अपलोड करें           अभ्यर्थी को अफना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जेपीजी फार्मेट में अपलोड करना होगा। जोकि 12 केबी से कम की हो है औऱ औऱ 4 केबी से बड़ी हो। इसका resolution 100 pixelसे लेकर 120 pixels के बीच हो।

Upload Signature          अभ्र्यर्थी को अपना सिग्नेचर अपलोड करना होगा। यह सिग्नेचर जेपीजी फार्मेट में होगा और 12 केबी से कम तथा 4 केबी से बड़ा होगा। resolution 140 pixel widths by 60 pixels height में होना चाहिए।

पोस्ट के लिए अप्लाई करने औऱ रजिस्ट्रेशन के बाद फोटो अपलोड होने पर क्लिक करने पर पोस्ट अप्लाईड औऱ रजिस्ट्रेशन नंबर खुद ब खुद जनरेट हो जाएगा। अभ्यर्थी को यह रजिस्ट्रेशन नंबर याद रखना पड़ेगा। आगे के किसी  भी रिफरेंस में काम आएगा।

Part-3 आनलाइन रजिस्ट्रेशन औऱ पेमेंट

अंतिम submission से पहले अभ्यर्थी को पेमेंट करना होगा।।

निम्न बातों का ध्यान रखें

निर्देश/गाइडलाइन

पेमेंट का तरीका

उम्मीदवार को आवश्यक फीस Banking/ Credit Card/ Debit Card of any bank से भरना होगा।  SC/ST/Ex-servicemen/ Women उम्मीदवार को फीस नहीं भरनी है। किसी भी हालत में फीस वापस नहीं होगी। उम्मीदवार को फीस भरने से पहले काफी सावधानी बरतनी होगी।  

उम्मीदवारी का प्रमाण

फार्म भरने के बाद उम्मीदवार को प्रिंट आउट ले लेना चाहिए।

 

SB Constable Jobs 2020 में कितने पद

          Constable (Driver): 574 Posts

          Constable (Laboratory Asst): 24 Posts

          Constable (Veterinary): 161 Posts

          Constable (Ayah) Female: 05 Posts

          Constable (Carpenter): 03 Posts

          Constable (Plumber): 01 Posts

          Constable (Painter): 12 Posts

          Constable (Tailor): 20 Posts

          Constable (Cobbler): 20 Posts

          Constable (Gardener): 09 Posts

          Constable (Cook) Male: 232 Posts

          Constable (Cook) Female: 26 Posts

          Constable (Washerman) Male: 92 Posts

          Constable (Washerman) Female: 28 Posts

          Constable (Barber) Male: 75 Posts

          Constable (Barber) Female: 12 Posts

          Constable (Safaiwala) Male: 89 Posts

          Constable (Safaiwala) Female: 28 Posts

          Constable (Water Carrier) Male: 101 Posts

          Constable (Water Carrier) Female: 12 Posts

          Constable (Waiter) Male: 01 Posts

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।