9/22/2020

JOB ALERT : Bihar Police Driver 2020 Exam 14 अक्टूबर को, हो जाएं तैयार

सोर्स गूगल इमेजेज
बिहार पुलिस में ड्राइवर की नौकरी के लिए जिन अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है
, धीरे-धीरे अपनी तैयारी कर लें समय नजदीक आता जा रहा है। Bihar Police Driver 2020 Exam की तारीख  की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी इसकी वेबसाइट csbc.bih.nic.in से की जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे इस आधिकारिक वेबसाइट से एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। CSBC Official Notice के अनुसार बोर्ड ने Bihar Police Driver 2020 Exam 14 October 2020 को दो सत्रों में कराने का फैसला किया है। पहला सत्र 10 AM to 12 PM तक होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले रिपोर्ट करनी होगी। Bihar Police Driver 2020 के लिए Admit Card  23 सितंबर 2020 को जारी किया जाएगा। सुविधा के लिए अभ्यर्थियों को इसका प्रिंट आउट ले लेना चाहिए। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी के पास paper admit card नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थी को अपने साथ  Bihar Police Driver 2020 Admit Card परीक्षा के दिन अपने पास रखना होगा। अगर admit card धुंधली हो तो अपने साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ भी रखिए। यदि कोई अभ्यर्थी बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइठ से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहा हो तो वह इसकी एक कापी 9 and 10 October 2020 को Central Selection Board of Constable (CSBC), Back Hoarding Road (Near Sachivalya Halt), Patna – 800001 से प्राप्त कर सकता है। exam centres की सूची 5 October 2020 को आधिकारिक वेबसाइड पर अपलोड की जाएगी। परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रोटोकाल का पालन हर हाल में करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट cbsc.bih.nic.in से लगातर अपडेट भी प्राप्त करते रहें। 

महत्वपूर्ण तारीखें

23 सितंबर 2020 

9 and 10 October 2020

5 October 2020

14 October 2020

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।