जब करियर की बात आती है तो अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार हम विकल्प ढूंढ़ने लगते हैं। कई बार किसी कारणवश शैक्षिक योग्यता कम रह जाए और तत्काल कोई बेहतर करियर आप्शन ढूंढ़ने लगें तो हमें टैली ( TALLY ) का ध्यान आता है। आनन-फानन में जीवन यापन के लिए आर्थिक उपार्जन का यह बहुत ही अच्छा विकल्प है। लेकिन आपको इसमें पारंगत होना पड़ेगा, क्योंकि जरा सी चूक भी काफी नुकसान का सौदा साबित हो सकती है। टैली ( TALLY ) हिसाब किताब से जुड़ा मामला है। हिसाब किताब इसी लिए रखा जाता है, ताकि नफा-नुकसान का आसानी से पता चल सके।
टैली (TALLY) क्या है
हम जानते हैं आज के इस व्यावसायिक दुनिया में एकाउंट औऱ एकांउटिंग का बहुत महत्व
है। कारोबार में लेन-देन का रिकॉर्ड तैयार करना व उसे मेंटेन रखने के लिए, सरकारी कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के खाते तैयार
करने और कारोबारियों-व्यवसायियों के लिए यह काफी आवश्यक कार्य है। मतलब यह कि एकाउंटिंग
प्रत्येक व्यक्ति के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना धन। इसके बगैर कोई भी व्यवसाय चलाना संभव नहीं है। अब
जरा विस्तार से समझिए टैली ( TALLY ) क्या है। टैली से आशय अर्थ रुपयों की एकाउंटिंग करना, गिनना, व्यवस्थापन व रिकॉर्ड
रखना है। कंपनी, फैक्ट्री,
व्यवसाय में माल कहां से आया, किस चीज पर कितना व्यय हुआ, कितना माल निकला, किसने निकाला ये सब कार्य टैली के अंतर्गत आते हैं। मतलब यह
कि पैसा हो या सामान comes in and goes out का हिसाब-किताब रखना ही टैली ( TALLY ) है। सामान्य बोलचाल की भाषा में टैली ( TALLY
) को एकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता है। अपने व्यापार
को किसी कंपनी के वित्तीय लेनदेन (इनकम-खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग है। पहले
के जमाने में इसे बहियों में हाथ से लिखकर रखा जाता है। समय के बदलाव के साथ कंपनी
के अकाउंट को मेंटेन करने के लिए आज कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। आधुनिक समय में
टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो टैली solutions pvt ltd ( एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कंपनी) द्वारा निर्मित कंप्यूटर
सॉफ्टवेयर है। व्यावसायिक व्यवहार और खातों को कंप्यूटर में सहेज कर रखने वाली टैली
प्रदाता कंपनी का मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में है। भारत ही नहीं कई अन्य देशों में
भी यह टैली सॉफ्टवेयर बेहद प्रचलित और लोकप्रिय है। लोकप्रिय इसलिए है, क्योंकि पहले पुस्तकों, रजिस्टर, डायरी में हम स्केल
पेंसिल से लाइनें खींच-खींच कर कॉलम बनाकर सब-कुछ व्यवस्थित ढंग से दर्ज करते थे। साथ
में गिनती के लिए कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल करते थे। अब यह सबकुछ कंप्यूटर पर एक साफ्टवेयर
में प्राप्त हो जाता है, जिस पर बिना परेशानी
के कॉलम बनाना, ग्राफ चेक करना,
एकाउंटिंग करना, रिकॉर्ड रखना बड़ी आसानी से हो जाता है।
टैली ( TALLY ) कहां से सीखें
एक सवाल है कि टैली ( TALLY ) कैसे सीखें। सामान्य
तौर पर टैली ( TALLY ) सीखने के दो तरीके
हैं-
1. किसी इंस्टीट्यूट
के माध्यम से
वर्तमान समय में हर शहर में टैली ( TALLY ) सिखाने के तमाम इंस्टीट्यूट खुल गए हैं। इसकी जानकारी आनलाइन
भी प्राप्त कर सकते हैं या अपने शहर के इंस्टीट्यूटों में पता करके भी। आपको बस सावधानी
यह रखनी है कि ऐसे इंस्टीट्यूट को ही ज्वाइन करें, जहां का ट्रैक रिकार्ड अच्छा हो और जहां टैली सिखाने के लिए
दक्ष प्रशिक्षण और पूरी सुविधा हो। उक्त इंस्टीट्यूट के कुछ कंपनियों और कारोबारियों
से भी प्रक्टिकल नॉलेज के लिए संबंध संपर्क हों तो और भी अच्छा है। ऐसे इंस्टीट्यूट
को ज्वाइन कर आप आसानी से टैली ( TALLY ) सीख सकते हैं। आपको किसी इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट
भी प्राप्त होगा।
2. इंटरनेट के माध्यम
से
यदि आप इंटरनेट से टैली सीखते है तो आपको टैली ( TALLY ) का सर्टिफ़िकेट नहीं मिलेगा। जिससे आपको किसी कंपनी
में या बैंक में जॉब नहीं मिलेगी। हां, आनलाइन सर्टिफिकेट जरूर काम आता है। आनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करना आसान भी होता
है। शुरू में किसी परिचित के माध्यम से इधर-उधर काम करते हुए थोड़े अनुभवी हो जाएं
तो बाजार में आपके लिए काम की कमी नहीं होगी। हां, आप चाहें तो आन लाइन लेकिन इससे अच्छा है किसी इंस्टीट्यूट से
ही सीखें, क्यों टैली ( TALLY
) सीखने के साथ ही आपके पास उसका सर्टिफ़िकेट भी होगा।
इसके सहारे आप कहीं पर जॉब कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें टैली ( TALLY ) की तरफ तभी कदम बढ़ाएं जब एकाउंटिंग की बेसिक समझ
आपके पास हो। आमतौर से टैली ( TALLY ) कोर्स चार महीने का होता है। जहां पहले महीने में आपको बेसिक सिखाया जाता है,
बाकी तीन महीने में टैली ( TALLY ) के एडवांस फ़ीचर सिखाये जाते हैं। वैसे इसका एक
साल का डिप्लोमा भी होता है।
Tally Job Types-
1. Self Employee
2. Teacher
3. Administrator
4. Data entry (bill)
5. Account Maintain
6. Sales Pos etc.
टैली कोर्स करने के फायदे (Tally Course Karne Ke Fayde)
टैली ( TALLY ) कोर्स बहुत काम का
है। इसके अनगिनत फायदे हैं। क्योंकि टैली ( TALLY ) कर लेने से कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग की जानकारी प्राप्त हो जाती
है, जिससे अपना या किसी का भी
काम आसानी से कर के आर्थिक उपार्जन का साधन आसान से जुटा सकते हैं-
-यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में नौकरी कर सकते है। जैसा कि हम सबको
पता है अधिकतर कंपनियां अपने यहां एकाउंटेंट को हायर करती हैं और इसके लिए अच्छा पैसा
भी देती हैं।
-इस कोर्स को करने के बाद आप कहीं पर नौकरी करके अच्छा वेतन भी प्राप्त कर सकते
हैं। लेकिन आपको इसमें पूरी तरह निपुण और अनुभवी होना पड़ेगा।
-अगर आप अपना कारोबार करते हैं और आपने टैली ( TALLY ) कोर्स किया है तो आप बिज़नेस की फ़ाइनेंशियल पोजीशन को अच्छी
तर से समझ सकते हैं। आपको कोई आसानी से चीट नहीं कर पाएगा। साथ ही एक्स्ट्रा इनकम कर
सकते हैं।
-टैली ( TALLY ) में हम फुल टाइम पार्ट
टाइम या फिर अपने हिसाब से टाइम देकर जॉब कर सकते ,हैं जैसे किसी शॉप के बिल हमें मेन्टेन करने हैं तो उन बिलों
को हम घर ले जाकर या फिर उसी शॉप पर आधे एक घंटे रुककर काम कर सकते है। फुल टाइम जॉब
में आप पूरे बिज़नस के पैसों का हिसाब सम्भालते हैं|
टैली ( TALLY ) कोर्स करने के बाद कितना कमा सकते हैं (How much can we earn after taking a tally course?)
एक सवाल हम सबके मन में उठता है कि टैली ( TALLY ) करके आखिर हम कितना कमा सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि
कितना कमा सकते हैं। यदि आप किसी दुकान का एकाउंट मेन्टेन करते हैं तो एक दुकान से
2 से ३ हजार आप महीने में ले
सकते हैं| यह आप पर निर्भर करता है कि
कितनी दुकानों का एकाउंट आप मेंटेन करते हैं। या फिर अब यदि आप अफना ऑफिस खोलकर 10 या 5 कंप्यूटर रख कर कुछ टैली आपेरटर रखते हैं और कम से कम 50 दुकानों का भी अगर एकाउंट सम्भालते है तो महीने
में एक से डेढ़ लाख रुपये कमा सकते हैं। कर्मचारियों की सेलरी और आफिस मेंटेनेंस के
खर्च के बाद भी अच्छी खासी बचत हो जाएगी।
टैली ( TALLY ) जॉब के लिए कौन सा सर्टिफिकेट मान्य है?
एक सवाल यह भी है कि टैली ( TALLY ) के लिए कौन सा सर्टिफिकेट मान्य है। क्योंकि सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाएं तो
बहुत मिल जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा
जरूरी यह है कि आपने वास्तव में सीखा कितना। सबसे पहले आपको टैली अच्छी तरह आना चाहिए।
इसके बाद आप टैली का ऑनलाइन एग्जाम देकर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। केंद्र सरकार
द्वारा सीएससी के स्किल इंडिया प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसमें एक कोर्स टैली भी है। इसकी फीस भी काफी कम है और सर्टिफिकेट
भी पूरे भारत में कहीं भी आप लगा सकते हैं | टैली ऑनलाइन कोर्स में ज्वाइन होने के बाद आपको आईडी पासवर्ड
दिया जाता है, जिससे आप लॉग इन कर
कर घर से पढाई कर सकते है और कोर्स जब आप पूरा कर लें तब घर से आप एग्जाम दे सकते है।
सर्टिफिकेट आपकी आईडी पर ही 24 घंटे के अंदर आ जाता
है | अर्थात कोर्स के साथ साथ आपको
valid सर्टिफिकेट भी मिल जाता है|
इसलिए आप आनलाइन कोर्स कर सकते हैं।
टैली कोर्स करने में कितना खर्चा आता है?
कोई भी कोर्स करने से पहले उस पर आने वाले खर्च का आकलन जरूर कर लेना चाहिए। यदि
आप किसी इंस्टीट्यूट से कर रहे हैं तो टैली ( TALLY ) टैली की फीस उस संस्थान द्वारा निर्धारित की गई होगी। उसके हिसाब
से खर्च आएगा। आमतौर से यह तीन से पांच हजार के बीच होता है। यदि आप स्किलस के अंतर्गत
करते है तो फीस मात्र 900 रूपये ही देनी होती
है| अर्थात 900/- रूपये में आपको id पासवर्ड मिल जाते
है फिर घर बैठे टैली ( TALLY ) सीख सकते हैं और एग्जाम
भी दे सकते है। पास होकर सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं | फ्री टैली ( TALLY ) सीखनी हो तो आप YouTube की मदद ले सकते है। वहां कई चैनल है जो फ्री में टैली सिखा रहे
हैं।
कहां होता है ज्यादा उपयोग
टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग ज्यादातर एकाउंटिंग कार्य के लिए किया जाता है|
जैसे, टेक्सटाइल्स एकाउंटिंग, मेडिकल एकाउंटिंग,
मैन्युफैक्चरिंग एकाउंटिंग आदि फील्ड में टैली सॉफ्टवेयर
का उपयोग किया जाता है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।