9/16/2020

हम बताते हैं, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP TET) की कैसे करें तैयारी

सोर्स गूगल इमेजेज

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP TET ) तो इस वर्ष अब हो चुकी है। इसके लिए तमाम लोगों की तैयारी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गई। खैर, जब परीक्षा हुई है तो उसका परिणाम भी आएगा, और खाली सीटें भरी भी जाएंगी, लेकिन तमाम ऐसे होंगे, जिनके सपने पूरे होने से रह जाएंगे। कारण, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP TET )  की आधी-अधूरी तैयारी। फिलहाल जो बीत गया, वह तो बीत गया। उसे अब वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन इसका यह भी मतलब नहीं कि हाथ पर हाथ धरे बैठ जाएं। बल्कि अगली बार के लिए दोगुने जोश के साथ तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। हो सकता है कि उचित जानकारी के अभाव में पिछली बार तैयारी न हो सकी हो या जो अभ्यर्थी पहली बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP TET )  देंगे, उनके लिए यहां कुछ उपयोगी टिप्स दिए जा रहे हैं। गंभीरता से इसे पढ़ें और इसका अनुपालन करें तो फिर आपको सफलता से कोई नहीं रोक पाएगा।

जैसा कि आपलोग जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए यूपी टेट ( UP TET ) की परीक्षा में क्वालीफाई करना सबसे जरूरी कार्य है। इसमे दो पेपर्स होते हैं। जो लोग पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में अध्यापक बनना चाहते हैं उनका पेपर अलग होता है। इसे पेपर 1 के नाम से जानते हैं और जो लोग छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में अध्यापक बनना चाहते हैं उन्हें दूसरा पेपर क्वालीफाई करना होता है। इसे पेपर 2 कहते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि दोनों पेपर्स में MCQ यानी Multiple Choice Questions ही पूछे जाते हैं। दोनों ही पेपर्स पेन और पेपर बेस्ड होते हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर इसकी तैयारी कैसे करें। यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिसका अनुपालन कर आप उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP TET) की तैयारी बहुत बेहतर ढंग से कर सकते हैं-

1. पाठ्यक्रम भली भांति समझ लें

 तैयारी से पहले पाठ्यक्रम को भली भांति समझ लेना चाहिए। Latest Syllabus और Exam Pattern की समझ अच्छी नहीं होगी तो तैयारी भी अच्छी नहीं हो सकेगी। Latest Syllabus बहुत ध्यान से पढ़ें। जब ठीक से समझ में आ जाए तो विषय के अनुसार सभी टॉपिक डायरी में लिख लें। Exam Pattern को बेहतर ढंग से समझने के लिए कम से कम पिछले साल के प्रश्न पत्र देखने चाहिए। इससे पता चल जाता है कि किस विषय का कौन सा टॉपिक ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब विषय के टॉपिक के महत्व को समझ जाएंगे तो तैयारी में भी आसानी होगी। आपको तैयारी इंग्लिश भाषा में करनी है या हिंदी में इस पर भी पहले ही विचार कर लीजिए।

2. तैयारी से पहले तय कर लें लक्ष्य

भले ही हमें आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक बनना हो, पर इसकी तैयारी आसान नहीं है। यूपी टीईटी 2020 का सिलेबस बहुत सारा है। जिसको बिना लक्ष्य बनाएं पूरा नहीं किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों के लिए लक्ष्य बनाना जरुरी है। हर विषय का लक्ष्य बनाना होगा। जिससे परीक्षा की तारीख से पहले हर विषय की तैयारी अच्छे से पूरी हो जाए। और उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वो अपने हर बनाएं लक्ष्य को पाने में सफल हो। अगर यह लक्ष्य हासिल होंगे तभी सबसे महत्तवपूर्ण लक्ष्य हासिल होगा।

3. Mock Test नियमित रूप से करें हल

UPTET की तैयारी ज्यादा बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए केवल अध्ययन ही जरूरी नहीं है, बल्कि Mock Test नियमित रूप से हल करना चाहिए। क्योंकि इसके हल करने से ही आपको अपनी परफॉरमेंस का भी पता चलेगा। इससे टाइमिंग में सुधार भी आएगा। प्रैक्टिस के लिए चाहें तो Previous Years Papers की भी मदद ले सकते हैं।

4. स्टडी मैटीरियल

 अब एक समस्या यह आती है कि आखिर तैयारी कैसे करें। स्टी मैटीरियल कैसा हो। सच बात तो यह है कि एनसीईआरटी की किताबें किसी भी कंप्टीशन के लिए बहुत ही लाभप्रद हैं। UPTET की  तैयारी के लिए भी इन किताबों का सहारा लिया जा सकता है। हो सकता है कि इन पुस्तकों पर पैसा खर्च न करना चाहें। ऐसे में आप चाहें तो NCERT द्वारा प्रकाशित किताबों की PDF इसकी official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ये किताबें Hindi और English दोनों भाषाओँ में मुफ्त उपलब्ध हैं। जब आपको लगे कि आपने ने एनसीईआरटी की पुस्तकों से अच्छी तैयारी कर ली है तो फिर अन्य पुस्तकों की तरफ ध्यान दीजिए। लेटेस्ट स्टडी मैटीरियल से पढ़ना ज्यादा लाभप्रद होगा। कम और अच्छा स्टडी मैटीरियल ही चुनें। ज्यादा स्टडी मैटीरियल होने से आप कंफ्यूज हो सकते हैं। इसलिए हर टॉपिक को निश्चित रूप से पढ़ें। किसी तरह का गेस वर्क न करें। क्योंकि अनुमान लगाकर परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। प्रत्येक टॉपिक को गहराई और ध्यान से पढ़ें। ताकि कोई भी प्रश्न आने पर आपको दिक्कत न हो। परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए Revision बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए जितना भी पढ़ें उसे समय-समय पर दोहराते रहें। इस दौरान अगर आपको किसी Topic को समझने में समस्या हो रही है तो उसे जल्द दूर करें। यूपी टीईटी की तैयारी के लिए कई सारी प्रकाशनों की पुस्तकें बाजार में उपलब्ध होती हैं, लेकिन प्रतिष्ठित प्रकाशन की ही पुस्तक का सहारा लेना चाहिए।

5. नोट्स बनाएं

कई बार हम केवल पढ़ने पर ही ध्यान देते हैं और नोट्स नहीं बनाते। लेकिन ध्यान रखें, नोट्स बहुत काम के होते हैं।  नोट्स बनाना किसी भी परीक्षा के लिए सबसे अच्छी आदत होती है। नोट्स बनाने से चीज़े ज्यादा अच्छे से याद रहती हैं। यह नोट्स परीक्षा के आखिरी दिनों में सबसे ज्यादा काम आते हैं। नोट्स में वही लिखें जो जरूरी है या फिर जो आपको याद नहीं हो रहा है। नोट्स को रोज एक बार जरूर पढ़ें ताकि चीजें दिमाग में रहें। आखिरी समय पर कुछ नया न पढ़ें।  यह गलती उम्मीदवार अक्सर करते है। आखिरी समय पर कुछ नया पढ़ना बिल्कुल गलत है। आखिरी समय में कुछ नया पढ़ने से कोई फायदा नहीं होता है।

6. टाइम टेबल बनाएं

किसी कंप्टीशन की तैयारी कर रहें और टाइम टेबल नहीं बनाया है तो भला सही ढंग से तैयारी कैसे होगी। वास्तव में यह तो अपने आपको धोखा देने वाली बात हो गई। इस लिए टाइम टेबल जरूर बना लें, क्योंकि आपके पास एक मात्र यही काम नहीं होगा कि आप केवल तैयारी में ही जुटे हुए हों। अन्य काम भी होंगे। सारे कामों के बीच उचित ढंग से तालमेल बिठाते हुए अध्ययन के लिए भी पर्याप्त समय निकालना हो तो टाइम टेबल बनाना ही होगा। टाइम टेबल में हर विषय और हर टॉपिक को दिनों के अनुसार बांटे। और उसके अनुसार अपनी यूपी टीईटी की तैयारी करें। ध्यान रखें अध्ययन नियमित रूप से करें। यह इसलिए जरूरी है कि इसकी तैयारी करने वाले आप अकेले नहीं हैं। लाखों लोग तैयारी करते हैं। इन सबके बीच में आपको जगह बनानी है तो मेहनत तो करनी ही होगी। कोशिश करें परीक्षा के एक माह पहले ही सारा सिलेबस पूरा कर लें। ताकि बाकी के दिनों में आप रिवीजन कर सकें। यह भी ध्यान रखें कि आखिरी समय में कोई नया स्टडी मैटीरियल न खरीदें। इससे तैयारी और अच्छी होने की बजाय कंफ्यूजन बढ़ जाएगा। इससे बेहतर है कि परीक्षा के आखिरी दो हफ्तों में अपने बनाए नोट्स को पढ़ें। बीच-बीच में पिछले साल के सैंपल पेपर को जरूर हल करते रहें। इन सबके बीच में सेहत को न भूल जाएं। बल्कि सेहत का खास ध्यान रखें। नींद पूरी लें और अच्छा खाना खाएं। परीक्षा के समय बिल्कुल भी घबराएं नहीं। अपने आप पर भरोसा रखें।    


3 टिप्‍पणियां:

  1. Tula's International School is known to be one of the residential school and best boarding school in India The school is affiliated with Central Board of Secondary Education (CBSE) and has been awarded with numerous accolades in the field of education.

    Tula's International School CBSE Boarding School in India

    जवाब देंहटाएं
  2. Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.

    love status in english
    Sarkari Result
    Rojgar
    Family Status

    जवाब देंहटाएं
  3. Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.

    love status in english
    Sarkari Result
    Rojgar
    Family Status

    जवाब देंहटाएं

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।