11/18/2018

यूपी पीसीएस मेंस 2016 में 1993 अभ्यर्थी हुए सफल, कुल 633 पदों पर होगी भर्ती




दो साल के इंतजार के बाद आखिर उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर ही दिया। इसमें कुल 1993 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, अब वे 633 पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार देंगे। साक्षात्कार की तारीखें जल्द घोषित होंगी। वहीं, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-दो (ग्रेड-प्रथम) के पद की संगत सेवा नियमावली में साक्षात्कार का प्रावधान नहीं हैं इसलिए इस पद का चयन परिणाम, परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के समय घोषित होगा।

मालूम हो, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष) चयन (मुख्य) परीक्षा यानि पीसीएस मेंस 2016 यूपीपीएससी ने 20 सितंबर से आठ अक्टूबर 2016 तक प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कराई थी। इसमें 12901 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम अब आया  है, जिसमें यूपीपीएससी ने 1993 को साक्षात्कार के लिए सफल पाया है। कुल 633 पदों पर चयन होना है, जिसमें एसडीएम के 53 और डिप्टी एसपी के 52 पद शामिल हैं।
यूपीपीएससी का कहना है कि आरक्षण के संबंध में शासकीय नीति के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों को केवल समूह ' के पदों पर आरक्षण मिलेगा। इसलिए भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के वे अभ्यर्थी जो प्रारंभिक/मुख्य परीक्षा में भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सफल घोषित हुए हैं उन्हें अंतिम चयन परिणाम में केवल समूह ' के पदों के सापेक्ष श्रेष्ठताक्रम के अनुसार भर्ती करने पर विचार किया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर भी परिणाम देख सकते हैं।
मालूम हो पीसीएस 2016 की प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च 2016 को हुई थी। इसमें 250696 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट 27 मई 2016 को आया था जिसमें 14615 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।

 अभी और इंतजार, रिजल्ट शीर्ष कोर्ट के आदेश के अधीन

सचिव जगदीश ने कहा है कि चूंकि इस परीक्षा के संबंध में यूपीपीएससी की ओर से शीर्ष कोर्ट में एसएलपी दाखिल है जो कि विचाराधीन है इसलिए परिणाम कोर्ट से पारित होने वाले अंतिम आदेश के अधीन रहेगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तारीखें अलग से घोषित की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।