प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पीसीएस भर्ती 2018 में प्रारंभिक परीक्षा
का परिणाम अभी आने वाला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले ही खंड विकास अधिकारी
यानी बीडीओ के रिक्त पदों पर अधियाचन बढ़ सकता है। क्योंकि परीक्षा के लिए यूपीपीएससी
को मिले अधियाचन के अनुसार बीडीओ के केवल छह रिक्त पद ही हैं, जबकि प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव की ओर से 14 सितंबर
2018 को सभी जिलाधिकारी को जारी पत्र के अनुसार मौजूदा समय में बीडीओ के 460 पद रिक्त
हैं।
इस पद पर विभिन्न शासनादेश के अनुसार अन्य अधिकारियों को प्रभार देने के निर्देश
दिए गए थे, ताकि कार्य प्रभावित न हों। अब उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी की ओर
से कराई जा रही पीसीएस भर्ती 2018 में इस संवर्ग के 831 अधिकारियों का विभिन्न पदों
पर चयन होना है। जिसमें सबसे अधिक एसडीएम के 119 पद, डिप्टी एसपी के 94, आबकारी निरीक्षक के 146, जीआइसी प्रिंसिपल
के 62, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के
13, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के
58, डिप्टी रजिस्ट्रार के 21 और
जिला सूचना अधिकारी के 43 पदों के अलावा खंड विकास अधिकारी के सिर्फ छह पदों का ही
अधियाचन है। मालूम हो यूपीपीएससी ने इन पदों की जानकारी छह जुलाई को दी थी। वहीं बीडीओ
के पदों का अधियाचन बढ़ाए जाने की मांग अभ्यर्थी भी कर रहे हैं। दूसरी ओर यूपीपीएससी
ने भी पीसीएस भर्ती का विज्ञापन जारी करने के दौरान अपने नियम के अनुसार यह बताया था
कि शासन के अनुरोध पर पदों की संख्या घट-बढ़ भी सकती है। लेकिन, यह बदलाव केवल प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी
होने से पहले ही हो सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इसकी उम्मीद भी है कि भर्ती में
सबसे कम बीडीओ के पद हैं इसलिए इनके अधियाचन में वृद्धि हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।