प्रयागराज
: उत्तर
प्रदेश में असिस्टेंट
प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के
लिए नए केंद्र बनेंगे।
यूपीटीईटी के चलते महाविद्यालयों
में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
परीक्षा की तारीख में बदलाव
होने से उप्र उच्चतर शिक्षा
सेवा आयोग यानि यूपीएचईएससी
की राह आसान हो गई है। 18 नवंबर
को परीक्षा की तारीख पूर्व
में घोषित कर यूपीएचईएससी ने
प्रयागराज में जो केंद्र तय
किए थे उन्हें रद कर नवंबर के
अंत से दिसंबर के पहले सप्ताह
तक नए सिरे से परीक्षा केंद्र
बनाए जाएंगे।
इसके लिए बैठक
में प्रस्ताव भी पारित किया
जाएगा। परीक्षा तीन चरण में
कराने और अभ्यर्थियों की
संख्या कम होने के लिहाज से
यूपीएचईएससी भी राहत महसूस
कर रहा है।
यूपीएचईएससी
की ओर से विज्ञापन संख्या 47
के तहत 1150 पदों
के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर
भर्ती की परीक्षा 15 दिसंबर
से तीन चरण में तय की गई है।
इससे पहले परीक्षा 18 नवंबर
से शुरू होनी थी। सबसे अधिक
विषयों की परीक्षा पहले चरण
में होगी। सभी विषयों में
अभ्यर्थियों की संख्या करीब
48 हजार ही है। पहले
चरण में महत्वपूर्ण विषय होने
के कारण इसके अभ्यर्थियों की
संख्या अधिकतम 20 से
22 हजार होने की उम्मीद
है। इसके बाद पांच और 12 जनवरी
को विषयों के अनुसार अभ्यर्थी
और कम हो जाएंगे। जिससे कम
केंद्रों की जरूरत पड़ेगी।
यूपीएचईएससी का कहना है कि
जो केंद्र अक्टूबर में फाइनल
हो चुके थे उस सूची में बदलाव
कर अब नए सिरे से केंद्रों का
निर्धारण किया जाएगा। सचिव
वंदना त्रिपाठी का कहना है
कि अभ्यर्थी कम हैं और परीक्षा
के लिए समय अधिक है। इसलिए
किसी प्रकार की परेशानी नहीं
होगी। कहा कि केंद्रों में
सुरक्षा और नकल पर निगरानी
के सभी मानक देखकर ही अंतिम
रूप से निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि सचिव ने यह भी कहा कि
परीक्षा की तारीख आगे बढऩा
उन अभ्यर्थियों के लिए तकलीफदेह
है जो दो साल से नौकरी पाने की
आस में बैठे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।