11/14/2018

अब एक WhatsApp अकाउंट को दो स्मार्टफोन पर चलाएं, तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें


अब WhatsApp को दो स्मार्टफोन पर चलाना आसान हो गया है। मालूम हो भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स WhatsApp  इस्तेमाल करते हैं। आज यह न केवल पर्सनल बल्कि ऑफिशियल कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। लोगों की दिनचर्या का यह बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार लोगों के पास दो-दो स्मार्ट फोन होते हैं, जबकि वे whatsApp के लिए एक ही नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप एक समय में एक ही WhatsApp अकाउंट को दो अलग-अलग स्मार्टफोन में चला सकते हैं।

दरअसल हम जानते हैं कि जैसे कि एक स्मार्टफोन पर हम अपने WhatsApp पर अकाउंट को लॉग-इन करते हैं, दूसरे डिवाइस में चल रहा हमारा WhatsApp अपने आप बंद हो जाता है। हालांकि इसके पुराने डाटा को आप उस स्मार्टफोन में देख सकते हैं, लेकिन अगर इसी WhatsApp को आप Web WhatsApp के जरिए किसी लैपटॉप या पीसी में चलाते हैं तो, आपके फोन में चल रहा WhatsApp अकाउंट चलता रहता है। यानी आपका WhatsApp अकाउंट पीसी में भी एक्टिव रहता है और स्मार्टफोन में भी, लेकिन सवाल यहां ये है कि क्या दो अलग-अलग स्मार्टफोन पर एक ही WhatsApp अकाउंट कैसे चलेगा। तो इसके लिए आपके ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

Step 1: अपने स्मार्टफोन के Chrome, Mozilla या फिर किसी भी ब्राउजर को ओपेन करें।

Step 2: यहां https://web.whatsapp.com/ टाइप करें और फिर इंटर कर दें।

Step 3: आपको एक QR Code नजर आएगा, अब अपने स्मार्टफोन के WhatsApp को ओपेन करें।

Step 4: WhatsApp के होम पेज पर आपको ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इस पर टैप करें।

Step 5: यहां तीसरा ऑप्शन आपको WhatsApp Web दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 6: अब ऐप के Scanner से दूसरे स्मार्टफोन के ब्राउजर पर स्कैन करें

अब आप एक बार में स्मार्टफोन पर एक ही WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।