3/04/2020

बहरीन मे नागरिकता मिलना आसान है या नहीं

सोर्स : गूगल इमेजेज

बहरीन किंगडम एक खुला साम्राज्य है। वहां महानगरीय जीवनशैली का आनंद लेने के लिए हर कोई स्वतंत्र है। वहां बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकताओं का स्वागत है। नागरिकता की बात करें तो बहरीन नागरिक का बच्चा जन्म से ही वहां का कानूनी तौर पर नागरिक होता है। सभी को समानता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए वहां 1963 में बहरीन राष्ट्रीयता कानून लागू किया गया। वहां के पासपोर्ट के लिए कुछ नियम, शर्तों, आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी होता है। इसी के आधार पर आगे वहां राष्ट्रीयता और नागरिकता प्रदान की जाती है। बहरीन की सरकार जीवन की गुणवत्ता, अपने मूल्यों और संस्कृति की गुणवत्ता बरकरार रखने के प्रति बहुत ही सख्त है। बहरीन की स्थायी नागरिकता के लिए कुछ निश्चित नियम शर्तों को मानना बहुत जरूरी है। उन अर्हताओं को पूरा करने के बाद ही किसी को बहरीन की नागरिकता प्रदान की जाती है। जो बहरीन में रहते हैं और वहां की नागरिकता चाहते हैं उन्हें निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। बहरीन की नागरिकता के लिए वहां कम से कम 25 साल का निवासी होता चाहिए ( अरब देशों के लिए यह 15 साल है)। उसका चाल-चलन, आचरण अच्छा हो, अरबी भाषा अच्छी तरह से जानता हो। बहरीन में अपनी कोई स्थायी संपत्ति हो।। बहरीन की यदि कोई महिला अन्य देश के नागरिक से शादी कर लेती है तो उसकी नागरिकता तब तक समाप्त नहीं होगी, जब तक कि वह खुद ही अपने पति के देश की नागरिकता न स्वीकार कर ले। बहरीन की नागरिकता के निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं-   

पासपोर्ट की मूल और कॉपी
आइडेंटिटी कार्ड की मूल और फोटोस्टेट कॉपी
जन्म प्रमाणपत्र की मूल और फोटोस्टेट कॉपी
दो फोटो
यदि पासपोर्ट में नाम स्पष्ट न हो रहा हो तो कोई ऐसा दस्तावेज जो पूरा नाम स्पष्ट करता हो
राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र की मूल और फोटोस्टेट कॉपी
वर्तमान में बहरीन निवास की मूल और फोटोस्टेट कॉपी
बहरीन की नागरिकता प्राप्त करने के लिए स्वघोषित घोषणापत्र 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।