3/29/2020

क्या आप सच्चे देशभक्त हैं ? आपका जवाब खोलेगा बहुत लोगों के भेद

सोर्स : गूगल इमेजेज
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खौफ में जी रही है। महामारी से पूरी दुनिया पस्त है। भारत में भी यह बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। ऐसे में भारत सरकार और राज्य सरकारें विभिन्न कदम उठा रही हैं।
जांच और इलाज का तो पूरा प्रबंध किया ही जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए भी तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। सबसे बड़े कदम के तौर पर देश को लॉकडाउन करना शामिल है। ऐसे में हम लोगों के भी कुछ कर्तव्य हैं। यदि हम उन कर्तव्यों का पूरा पूरा पालन कर रहे हैं तो निश्चित रूप से हमसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है। क्योंकि हमें देश की चिंता है हमें अपनी, अपने लोगों और पूरे देश के लोगों की चिंता है। हम जल्द से जल्द इस बीमारी पर काबू पाकर दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि हम सच्चे हिंदुस्तानी ठान लें तो हमारे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। यहां कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब आपको ही देना है। आप खुद ही तय कर लेंगे कि आदर्श नागरिक कौन है और देशभक्ति का जज्बा किसके अंदर कूट कूट कर भरा हुआ है-

1. लॉकडाउन के बाद तमाम दुकानदार मौके का फायदा उठाते हुए ऊंची कीमतों (ओवर रेट) पर सामानों को बेच रहे हैं। जबकि ऐसे समय में उनका कर्तव्य है कि वे देश का साथ देते। आपको क्या लगता है? क्या ऐसे लोग देशभक्त हैं और सही कर रहे हैं या वे गलत कर रहे हैं और ऐसे लोगों की शिकायत पुलिस और प्रशासन से करनी चाहिए।

2. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए हम अपने घर में ही हैं। सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने के लिए नहीं निकल  रहे हैं। इसलिए हम देशभक्त हैंं। 

3. कोरोना से खुद के और परिवार के बचाव के लिए एहतियात के लिए सारे उपाय कर रहे हैं। ऐसा करके बीमारी को रोकने में सहायता कर रहे हैं, इसलिए हम देशभक्त हैं>

4. लॉकडाउन के बाद हमारे बीच तमाम जरूरतमंद हैं, जिनके सामने खाने पीने का संकट आ खड़ा हुआ है। हम इनकी सहायता कर रहे हैं। इसलिए हम देशभक्त हैं।

5. लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति विदेश से या अन्य शहर से हमारे मोहल्ले या कालोनी में आ गया है। उसने अपनी जांच नहीं करवाई है और न ही क्वारंटाइन का पालन कर रहा है। इसकी सूचना हमने प्रशासन को दी, इसलिए हम देशभक्त हैं। 
ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब से यदि आप संतुष्ट हैं तो आपसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।