क्या हम रैपिडो बाइक से जुड़ कर अपनी जीविका चला सकते हैं?
यह स्टार्टअप के तहत शुरू किया गया कारोबार है। कुछ इसी तरह का कारोबार बाइक बोट ने शुरू किया था। लेकिन उसका उद्देश्य कारोबार चलाना नहीं, लोगों को धोखा देकर लूटना था। ऐसे किसी भी कारोबार से जुड़कर आजीविका चलाना बुरा नहीं है। लेकिन एक मूलमंत्र ध्यान रखिए। यह हमेशा आपके काम आएगी। किसी भी कारोबार में निवेश के लुभावने वादों पर न जाएं। कारोबार का सीधा फंडा होता है लाभ। हिस्सेदारी इस लाभ में ही होती है। इधर का पैसा लेकर उधर दे देना कारोबार नहीं है। इसलिए जहां भी आप निवेश करें सबसे पहले यह देखें कि आपका निवेश सुरक्षित है या नहीं। मतलब यह कि संबंधित कंपनी स्वयं कैसे लाभ कमाएगी और कितना कमाएगी। उसमें से कितना लाभांश निवेशक को देगी। यदि कंपनी का खुद का लाभ कम है और लाभांश ज्यादा देने का वादा कर रही है तो सीधा सा मतलब है वह फ्राड कर रही है। अब आप यह तय कीजिए कि रैपिडो बाइक केे कारोबार की प्रकृति क्या है, कितना लाभांश किस रूप में देती है। अपने कारोबार को मजबूत करने के लिए कितना धन वह सुरक्षित रखती है। यदि इन सब चीजों को लेकर आप आश्वस्त हैं तो फिर आगे बढ़िए। अन्यथा विचार त्याग दीजिए। ध्यान रखिए बैंक भी आपसे ज्यादा लेकर आपको कम देता है। तभी वह सफल है। कम लेकर ज्यादा देने लगेगा तो डूब जाएगा। फ्राड कंपनियां ज्यादातर कम से कम समय में अधिक से अधिक लाभ का लालच देकर लोगों को फंसाती हैं।
Multiple ways to earn cryptocurrency online: Start Here!!
जवाब देंहटाएं