3/04/2020

वर्चुअल क्लास रूम किसे कहते हैं क्या ये लाभकारी होता है?

सोर्स : वर्चुअल इमेजेज
वर्चुअल क्लासरूम का अर्थ है आभासी कक्षा। यानी जहां परंपरागत कक्षा में छात्र औऱ शिक्षक एक ही कक्षा में रहकर एक दूसरे से संवाद करते हैं। शिक्षक छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देता है।
उन्हें विषय के बारे में जानकारी देता है। उनके नोट्स तैयार करवाता है। उन्हें लेक्चर डेलीवर करता है। उनके सवालों को सुलझाता है। वहीं यह सारे काम वर्चुअल क्लास में भी होते हैं, लेकिन इसमें शिक्षक कहीं और होता और छात्र कहीं और। यहां तक शिक्षक देश के एक कोने में हो सकता है, और छात्र देश के दूसरे कोने में। इससे भी आगे बढ़कर देखें तो शिक्षक दुनिया के किसी अन्य देश के कोने में हो सकता है जबकि छात्र अन्य देश के किसी कोने में। इनके आपस में जुड़ाव का एक ही साध है इंटरनेट। सीधे शब्दों में कहें तो वर्चुअल क्लास में आनलाइन पढ़ाई होती है। इसमें क्वालिटी कंटेंट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ई लर्निंग से हर तरह की शिक्षा घर बैठे बैठे बहुत आसान हो गई है। छात्र को अपना घर छोड़कर कहीं जाने की जरूरत ही नहीं है। छात्र घर बैठे अपनी पसंद का आनलाइन कोर्स कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।