11/03/2018

UPTET 2018 में फंस गया है बड़ा पेंच, बढ़ सकती है परीक्षा की तारीख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए पंजीकरण कराने वाले 22.77 लाख अभ्यर्थियों में से 18.25 लाख ने आवेदन का मूल प्रिंट निकाल लिया। बता दें कि मंगलवार को शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तक 18.50 लाख अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किए।

उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए बनेंगे नए केंद्र


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए नए केंद्र बनेंगेयूपीटीईटी के चलते महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव होने से उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग यानि यूपीएचईएससी की राह आसान हो गई है। 18 नवंबर को परीक्षा की तारीख पूर्व में घोषित कर यूपीएचईएससी ने प्रयागराज में जो केंद्र तय किए थे उन्हें रद कर नवंबर के अंत से दिसंबर के पहले सप्ताह तक नए सिरे से परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में सरकार का अब 18890 कंपोजिट स्कूल बनाने का इरादा

लखनऊ : अभी तक उत्तर प्रदेश में परिषदीय और उच्च प्राथमिक स्कूल अलग-अलग चलते हैं, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद अब इसमें कुछ बदलाव करने की सोच रहा है। उसकी इच्छा है कि एक ही परिसर में अलग-अलग भवनों में चल रहे परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का आपस में विलय कर उन्हें कक्षा एक से आठ तक के कंपोजिट स्कूल बना दिए जाएं। उत्तर प्रदेश में ऐसे 18 हजार से ज्यादा कंपोजिट स्कूल संचालित किए जा सकेंगे।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड : Railway ने 60 हजार पदों के लिए गत दिनों हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें



RRB ALP Result 2018  : अगर आपने रेलवे में ग्रुप सी के अंतर्गत घोषित की गई असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्नीशियन भर्ती के लिए परीक्षा दिया था, तो रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आप यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

स्वस्थ रहना है तो नमस्ते करना मत भूलिए, जानिए इसके वैज्ञानिक कारण


भारत की तमाम परंपराएं अपने आप में अनूठी हैं। दोनों हाथ जोड़कर गर्मजोशी से नमस्ते करना भी इनमें से एक है। हम भारतीय जब भी किसी परिचित या रिश्तेदार से मिलते हैं तो अभिवादन के रूप में नमस्ते करते हैं। जबकि बाहर के देशों में लोग एक दूसरे से मिलते समय उनसे हाथ मिलाते हैं और फिर हेलो बोलते हैं। लेकिन क्या कभी आप ने इस बारे में सोचा है कि आखिर हम नमस्ते ही क्यों बोलते हैं और पीछे क्या कारण है? इस पर विचार कीजिए। बहुत सारी बातें समझ में आ जाएंगी। अभी भी नहीं समझ सके तो आइए हम आपको बताते हैं।

WhatsApp Group में मौजूद यूजर को दे पाएंगे Private Reply, आइए जानें कैसे करें इस्तेमाल


इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी WhatsApp ग्रुप में मौजूद व्यक्ति को ग्रुप से ही निजी रिप्लाई कर पाएंगे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2018-19 की ये है परीक्षा तिथि, पढ़ें पूरी डिटेल


लखनऊ : हाईस्कूल के छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का पहला चरण 04 नवंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा। इनके एडमिट कार्ड आवंटित किए जा रहे हैं, जिन छात्रों ने अभी तक एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किए हैं, वे प्राप्त कर लें और संभव हो तो एक बार अपने केंद्र का चक्कर भी लगा लें, ताकि रविवार को कोई हड़बडी न हो, क्योंकि कई बार परीक्षा केंद्र नहीं मिल पाने से परीक्षा छूटने का खतरा रहता है।

11/02/2018

UPPSC- पीसीएस में बढ़ सकते हैं बीडीओ के पद, छात्रों को बढ़ी उम्मीद



प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पीसीएस भर्ती 2018 में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अभी आने वाला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले ही खंड विकास अधिकारी यानी बीडीओ के रिक्त पदों पर अधियाचन बढ़ सकता है। क्योंकि परीक्षा के लिए यूपीपीएससी को मिले अधियाचन के अनुसार बीडीओ के केवल छह रिक्त पद ही हैं,  जबकि प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव की ओर से 14 सितंबर 2018 को सभी जिलाधिकारी को जारी पत्र के अनुसार मौजूदा समय में बीडीओ के 460 पद रिक्त हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का कड़ा रुख, शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियों की सीबीआइ जांच का आदेश


लखनऊ : बड़े इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश में 68500 अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिला था। प्रदेश की योगी सरकार की यह पहली बड़ी भर्ती प्रक्रिया भी थी। इसे पारदर्शी बनाने के न केवल खूब प्रयास हुए बल्कि सरकार और सरकारी अमले ने इसे प्रचारित भी खूब किया। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही रहा। यह भर्ती भी गंभीर सवालों के घेरे में तब आ गई, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गुरुवार को सहायक शिक्षकों के 68 हजार 500 पदों पर भर्ती प्रकिया में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ जांच के आदेश दे दिए।

10/19/2018

SALUTE का हिंदी में अर्थ

क्या किसी को SALUTE शब्द का अर्थ हिंदी में पता है?

बीटीसी के 12 हजार प्रशिक्षु फेल ही रहेंगे, कॉपियों की स्क्रूटनी में मूल्यांकन सही मिला

बीटीसी वर्ष 2015 के प्रशिक्षुओं को कॉपियों की स्क्रूटनी कराने में राहत नहीं मिल सकी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट पर हुआ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग सही मिला है। अधिकांश प्रशिक्षुओं के अंकों में बदलाव नहीं हुआ है, छिटपुट अभ्यर्थियों के ही अंक बदले हैं।

उच्च शिक्षा में स्कालरशिप के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में न्यूनतम 409 अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा में स्कॉलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए स्कालरशिप देने वाली संस्था ने दो वेबसाइट उपलब्ध कराई है जिस पर आवेदन किया जा सकता है। 

UPTET के प्रवेश 30 को होंगे अपलोड, जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम


उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपीटीईटी 2018 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 30 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड होंगे। शासन की स्वीकृति के बाद परीक्षा की तैयारी और कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

मोबाइल से अब मिलेगा रेलवे का जनरल टिकट

स्मार्ट फोन बहुत काम का है, लेकिन तब जब इसका उचित ढंग से इस्तेमाल किया जाए। यह धीरे-धीरे न केवल जिंदगी को आसान बनाता जा रहा है, बल्कि लगभग सारी सुविधाएं इसकी मदद से हासिल कर सकते हैं।

10/18/2018

HSSC भर्ती परीक्षा के लिए हुए बड़े बदलाव, इन्हें भी अब मिलेगा मौका

खुशखबरी है। हरियाणा एसएससी भर्ती 2018: परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। 22 अक्टूबर तक पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, नोटिस में यह भी कहा गया है कि पंजीकरण के लिए आवेदन शुल्क 25 अक्टूबर, 2018 तक वेबसाइट पर जमा किया जा सकता है। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, हरियाणा कर्मचारी चयन आ

एमफिल, पीएचडी में प्रवेश का नियम बदलेगी सरकार

एमफिल और पीएचडी के दाखिले से जुड़े नियमों में सरकार बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव के तरह इनमें प्रवेश के लिए अकेले साक्षात्कार ही चयन का आधार नहीं बनेगा। लिखित परीक्षा के भी अंकों को जोड़कर योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर ही छात्रों को इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने की योजना है। नई व्यवस्था में लिखित परीक्षा

10/16/2018

यूपी हाईस्कूल-इंटर के प्रमाणपत्र अब आनलाइन उपलब्ध होंगे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए छात्रों को अब कार्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। विभाग ने अब तक ऑफलाइन उपलब्ध कराई जा रही नौ सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इन सेवाओं में डुप्लीकेट प्रमाणपत्र, मूल

पीसीएस और एलटी ग्रेड सहित कई रिजल्ट अटके हैं आयोग में

उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में सदस्यों की नियुक्ति के प्रति शासन की उदासीनता अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन गई है।

10/15/2018

बिहार की ये 29 बातें जानकर आप रह जाएंगे हैरान


  1. दुनिया का सबसे पहला गणराज्य बिहार के वैशाली में स्थापित किया गया था।
  2. 2600 साल पहले बिहार को सबसे ज्यादा शांतिप्रिय यानी अहिंसा प्रिय भूमि कहा जाता था। बोधगया और पावापुरी में लोग शांति प्राप्त करने के लिए आते थे और आज भी आते हैं।
  3.  भारत के चार महान राजा इसी राज्य से थे- समुद्र गुप्त, सम्राट अशोक, राजा विक्रमादित्य और चंद्रगुप्त मौर्य।

10/14/2018

Facebook Messanger के लिए 'अनसेंड फीचर लाने की तैयारी

पहले गलती से यदि वाट्सप पर कोई मैसेज सेंड हो गया तो फिर उसे रोकने का कोई तरीका नहीं था, लेकिन वाट्सएप ने इस पर काम किया और मैसेज डिलीट करने का आप्शन दिया। यही समस्या फेसबुक मैसेंजर के साथ भी है, लेकिन अब फेसबुक मैसेंजर पर भी किसी को भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। इसके लिए फेसबुक मैसेंजर जल्द ही 'अनसेंड फीचर लांच करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से निजी चैट के साथ ही ग्रुप में भेजे गए मैसेज को भी हटाया जा सकता है जिससे कोई दूसरा व्यक्ति वह मैसेज ना देख पाए। कई बार यूजर गलती से अवांछित मैसेज किसी व्यक्ति या ग्रुप में भेज देते हैं। पहले उन्हें रद करना मुमकिन नहीं था लेकिन नए फीचर से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
फेसबुक प्रवक्ता के मुताबिक मोबाइल शोधकर्ता जेन मांचुन वोंग ने मैसेंजर के अनसेंड बटन का नमूना तैयार कर लिया है। हालांकि, इससे केवल सीमित समय के भीतर ही भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। मालूम हो कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम में भी अनसेंड फीचर मौजूद है। स्नैपचैट ने भी जून में यह फीचर शामिल कर लिया था। अब फेसबुक मैसेंजर भी इससे लैस हो जाएगा।

प्रयागराज को आखिर मिल ही गया उसका खोया गौरव


इलाहाबाद का नाम जल्द ही एक बार फिर से प्रयागराज हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा 13 अक्टूबर 2018 को कुंभ मार्गदर्शक मंडल की बैठक में कर दी है।

10/13/2018

English के कुछ सबसे लंबे शब्दों को जानिए

आजकल शशि थरूर की नई पुस्तक चर्चाओं में है। इसमें उन्होंने अंग्रेजी के तमाम कठिन और लंबे शब्दों का प्रयोग किया है। लोग मजाक में कहने भी लगे हैं कि शशि थरूर पुस्तक के साथ उसे समझने के लिए

भारतीय वायुसेना में नौकरियां, देश सेवा का अवसर न जाने दें हाथ से

भारतीय वायुसेना बेनेवलेंट एसोसिएशन (आईएएफबीए), नई दिल्ली की एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक जूनियर क्लर्क और सहायक प्रबंधक (लेखा) के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर, 2018 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन केवल ऑफलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

9/18/2018

UP BOARD EXAMINATION -10th टाइम टेबल 2019 - यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटर परीक्षायें सात फरवरी से

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 का कार्यक्रम तय हो गया है। सात फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगी। ये परीक्षाएं सिर्फ 16 दिन में परीक्षा को सम्पन्न कराई जाएंगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 15 और इंटर की 16 कार्यदिवसों में ही संपन्न हो जाएंगी सोमवार को उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने उप्र बोर्ड परीक्षा-2019  की समय सारिणी जारी की। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल परीक्षा के परिणाम आने की संभावना है। पत्रकारों से वार्ता में डॉ. शर्मा ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के समय में परिवर्तन किया गया है। पूर्व के वर्षों में पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे शुरू होती थी। अब यह सुबह आठ बजे शुरू होगी। दूसरी पाली का समय यथावत दो बजे से सवा पांच बजे तक रहेगा। नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्षों में आगे और पीछे दो-दो वीडियो कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार नौ लाख परीक्षार्थियों की संख्या कम है। पिछले साल नकल रोकने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से बाहर से आकर ठेके पर परीक्षा देने वालों व फर्जी छात्र आवेदन नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में केंद्र निर्धारण ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। साथ ही पारदर्शी परीक्षा एवं मूल्यांकन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में क्रमांक वाली उत्तर पुस्तिकाएं प्रयोग में लाई जाएंगी। ऐसे विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा जो विगत तीन साल से बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं अथवा पहले से ब्लैक लिस्टेड हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षार्थी के पंजीकरण को आधार से लिंक किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा पुस्तकें परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित रहेंगी।


2/24/2018

NBCC में जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर के लिए अवसर

NBCC (नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने जूनियर इंजीनियर, जनरल इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं पात्र प्रत्याशी 26 मार्च 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 मार्च 2018
रिक्ति विवरण
कुल पद - 145
- जूनियर इंजीनियर - 26
- सीनियर प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव -26
- डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर - 1 9
- डिप्टी जनरल मैनेजर - 16
- प्रोजेक्ट मैनेजर - 16
- असिस्टेंट मैनेजर - 11
- एडिशनल जनरल मैनेजर - 07
- मैनेजर - 06
- डिप्टी मैनेजर - 06
- मैनेजमेंट ट्रेनी - 04
- ऑफिस असिस्टेंट (जीआर-III) - 03
- जनरल मैनेजर - 02
- सीनियर एग्जीक्यूटिव - 01
- एग्जीक्यूटिव - 01
-सीनियर स्टेनोग्राफर – 01 
ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप पर इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nbccindia.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

2/03/2018

12वीं के बाद बेहतरीन कोर्स

एक मुश्किल जो हर 12 वी पास करने वाले स्टूडेंट को झेलनी पड़ती है तो वो है बेहतर करियर। आज हम आपको बताते हैं की 12वीं के बाद कुछ ऐसे कोर्से के बारे में जिनको करने के बाद शायद जॉब के लिए न भटकना पड़े। इसके लिए 4 से 5 साल भी खराब करने की जरूरत नहीं होगी।

Web Design
दुनिया भर में इंटरनेट कम्‍यूनिकेशन का महत्‍वपूर्ण जरिया बनता जा रहा है और इंटरनेट की लाइफलाइन हैं वेबसाइट्स ऐसे में वेब डिजाइनिंग में अच्‍छा करियर स्‍कोप है। किसी भी इंस्‍टीट्यूट या कंपनी के लिए वेबसाइट का होना बेहद जरूरी है। कंप्यूटर से रिलेटेड जॉब्स में वेब डिजाइनिंग भी एक अच्छा फील्ड है। इस फील्ड में जॉब की कोई कमी नहीं है। प्रोफेशनल वेब डिजाइनिंग का कोर्स एक साल का होता है। इसके अलावा 3 से 6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी ऑफर किए जा रहे हैं। इस कोर्स को आप 12वीं के बाद कर सकते हो। इस कोर्स में कोडिंग लैंग्वेज जैसे HTML, PHP, JavaScript आदि सिखाई जाती है।

VFX & Animation
इस कोर्स में विजुअल इफेक्ट्स, एनिमेशन, 3डी टेक्नोलॉजी, ग्राफिक्स आदि के बारे में नॉलेज दिया जाता है। वीएफएक्स और एनिमेशन प्रोफेशनल की डिमांड बढ़ने के कारण यह कोर्स बहुत पॉपुलर हो चुका है। इस कोर्स को ज्यादा इस्तेमाल तो आजकल फिल्मों में हो रहा है। फिल्मों में एनिमेशन और विजुएल इफेक्ट की काफी डिमांड होती है। फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही स्वतंत्र रूप से काम करने करने का इसमें बड़ा स्कोप है। इस कोर्स को सीखकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Hardware & Networking Course
आपको अगर कंप्यूटर, लैपटॉप और इसके नेटवर्क को समझने में दिलचस्पी है तो यह फील्ड आपके लिए है। 12वीं के बाद कोई भी छात्र हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकता है। यह एक ऐसी फील्ड है, जिसकी मांग हमेशा ही रहेगी। इसमें डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर परिफ्रल रिपेयरिंग, डिप्लोमा इन नेटवर्किंग एंड कम्यूनिकेशन, इंटरनेट मार्केटिंग एंड सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसे कोर्स किए जा सकते हैं। इसके द्वारा भी आप कम टाइम में अच्छी जॉब का ऑफर पा सकते हो।

Software & Programing Course
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में भी जॉब की कोई कमी नहीं। सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कोर्स करने पर आपके पास जॉब के कई ऑप्शन खुल जाते है। इस कोर्स के तहत आपको प्रोगामिंग लैंग्वेज जैसे Java, C++ आदि सीखना होता है। इन लैंग्वेज में परफेक्ट होने पर आईटी कंपनियों में जॉब के ढेरों ऑप्शन स्टूडेंट्स को मिलते हैं।

Good Luck Messages for Exams

  1. Don’t let shabby grades smear your beautiful personality. Good luck.
  2. An exam is not only a test of your academic knowledge, it is a test of your calmness, stability and courage. All the best.
  3. If you hate any of your teachers for giving you detention, this is your chance to get back them by scoring well and earning their admiration. Good luck for your exams.
  4. The easiest way to do well in your exams is to treat them like a giant punching bag. Use all the strength of your memory and punch the daylight of your tests. All the very best.
  5. Luck is for the lazy, success is for those who work hard.
  6. Luck chooses its recipients very carefully and it only comes to those who believe in themselves and those who are prepared to win. So be confident and don’t let the stress of your exams get under your skin. Good luck.
  7. Exams don’t test your knowledge as much as they test your state of mind. Be relaxed and calm down, I am sure you will do fine. Best wishes to you.
  8. \If the stress of an exam is bringing you down, just think of studying hard as falling on a trampoline. The harder you fall, the higher you will rise. All the best.
  9. These exams are your opportunity at proving your worth to everyone around you. Grab it and do your best, don’t let it pass through. Good luck.
  10. Good grades are life’s way of saying that there is a bright future in store for you. Good luck.
  11. Nothing can stop you from doing your best, nothing can pull you down – as long as you start studying hard and stop fooling around. Good luck.
  12. The best way to motivate yourself is to stop stressing about what’ll happen when things go wrong and start thinking about how awesome life will be when they go right. Good luck.
  13. Everyone knows you are the best student out there. All you need to do is work hard and revise with care. Good luck.
  14. Let your hard work propel you to a speed so fast that good luck has no choice but to ride with a winner like you. All the best for your exams.