11/12/2018
11/11/2018
IRCTC से बुक किया है टिकट, बदलना चाहते हैं यात्री का नाम तो फॉलो करें ये स्टेप्स
इन दिनों आनलाइन टिकट बुक करने का प्रचलन बढ़ रहा है। दरअसल घर बैठे यह सुविधा
उपलब्ध होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाने लगे हैं। इसके लिए लोग IRCTC
की सेवा लेते हैं। भारतीय रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक बुक होने वाले रिजर्वेशन
टिकट में से 68 फीसद टिकट ऑनलाइन बुक किया जाता है। रेलवे का यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले
काफी बढ़ा है। लेकिन IRCTC कुछ ऐसी सुविधाएं भी दे रहा है, जिसके बारे में लोगों को कम ही पता होता,
लेकिन इसके बारे में जानना चाहिए।
11/04/2018
सिग्नेचर ब्रिज की कुतुबमीनार से है दोगुनी ऊंचाई, जानिए इसकी क्या है खासियतें ?
दिल्ली
को आधुनिक जमाने का एक ऐसा
अनूठा उपहार मिला है,
जो उसकी खूबसूरती
में और इजाफा करेगा। यह उपहार
है सिग्नेचर ब्रिज, जो
बनकर तैयार है। रविवार को
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल पुल का उद्घाटन
करेंगे। यह ब्रिज पर्यटकों
के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
इसके शीर्ष पर जाकर दिल्ली
की विहंगम तस्वीर देखी जा
सकेगी।
11/03/2018
उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए बनेंगे नए केंद्र
प्रयागराज
: उत्तर
प्रदेश में असिस्टेंट
प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के
लिए नए केंद्र बनेंगे।
यूपीटीईटी के चलते महाविद्यालयों
में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
परीक्षा की तारीख में बदलाव
होने से उप्र उच्चतर शिक्षा
सेवा आयोग यानि यूपीएचईएससी
की राह आसान हो गई है। 18 नवंबर
को परीक्षा की तारीख पूर्व
में घोषित कर यूपीएचईएससी ने
प्रयागराज में जो केंद्र तय
किए थे उन्हें रद कर नवंबर के
अंत से दिसंबर के पहले सप्ताह
तक नए सिरे से परीक्षा केंद्र
बनाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में सरकार का अब 18890 कंपोजिट स्कूल बनाने का इरादा
लखनऊ
: अभी तक
उत्तर प्रदेश में परिषदीय और
उच्च प्राथमिक स्कूल अलग-अलग
चलते हैं, लेकिन
बेसिक शिक्षा परिषद अब
इसमें कुछ बदलाव करने की सोच
रहा है। उसकी इच्छा है कि एक
ही परिसर में अलग-अलग
भवनों में चल रहे परिषदीय
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक
स्कूलों का आपस में विलय कर
उन्हें कक्षा एक
से आठ तक के कंपोजिट
स्कूल बना दिए जाएं। उत्तर
प्रदेश में ऐसे 18 हजार
से ज्यादा कंपोजिट स्कूल
संचालित किए जा सकेंगे।
स्वस्थ रहना है तो नमस्ते करना मत भूलिए, जानिए इसके वैज्ञानिक कारण
भारत की तमाम
परंपराएं अपने आप में अनूठी हैं। दोनों हाथ जोड़कर गर्मजोशी से नमस्ते करना भी
इनमें से एक है। हम भारतीय जब भी किसी परिचित या रिश्तेदार से मिलते हैं तो अभिवादन
के रूप में नमस्ते करते हैं। जबकि बाहर के देशों में लोग एक दूसरे से मिलते समय उनसे
हाथ मिलाते हैं और फिर हेलो बोलते हैं। लेकिन क्या कभी आप ने इस बारे में सोचा है कि
आखिर हम नमस्ते ही क्यों बोलते हैं और पीछे क्या कारण है? इस पर विचार कीजिए। बहुत सारी बातें समझ में आ जाएंगी। अभी भी नहीं समझ सके
तो आइए हम आपको बताते हैं।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2018-19 की ये है परीक्षा तिथि, पढ़ें पूरी डिटेल
लखनऊ : हाईस्कूल के
छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का पहला चरण
04 नवंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा। इनके एडमिट कार्ड
आवंटित किए जा रहे हैं, जिन छात्रों ने अभी तक एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किए हैं,
वे प्राप्त कर लें और संभव हो तो एक बार अपने केंद्र का चक्कर भी लगा लें, ताकि
रविवार को कोई हड़बडी न हो, क्योंकि कई बार परीक्षा केंद्र नहीं मिल पाने से
परीक्षा छूटने का खतरा रहता है।
11/02/2018
UPPSC- पीसीएस में बढ़ सकते हैं बीडीओ के पद, छात्रों को बढ़ी उम्मीद
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पीसीएस भर्ती 2018 में प्रारंभिक परीक्षा
का परिणाम अभी आने वाला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले ही खंड विकास अधिकारी
यानी बीडीओ के रिक्त पदों पर अधियाचन बढ़ सकता है। क्योंकि परीक्षा के लिए यूपीपीएससी
को मिले अधियाचन के अनुसार बीडीओ के केवल छह रिक्त पद ही हैं, जबकि प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव की ओर से 14 सितंबर
2018 को सभी जिलाधिकारी को जारी पत्र के अनुसार मौजूदा समय में बीडीओ के 460 पद रिक्त
हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का कड़ा रुख, शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियों की सीबीआइ जांच का आदेश
लखनऊ : बड़े इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश में 68500
अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिला था। प्रदेश की योगी सरकार की यह पहली बड़ी
भर्ती प्रक्रिया भी थी। इसे पारदर्शी बनाने के न केवल खूब प्रयास हुए बल्कि सरकार
और सरकारी अमले ने इसे प्रचारित भी खूब किया। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही
रहा। यह भर्ती भी गंभीर सवालों के घेरे में तब आ गई, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ
खंडपीठ ने गुरुवार को सहायक शिक्षकों के 68 हजार 500 पदों पर भर्ती प्रकिया
में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ जांच के आदेश दे दिए।
10/19/2018
10/18/2018
एमफिल, पीएचडी में प्रवेश का नियम बदलेगी सरकार
एमफिल और पीएचडी
के दाखिले से जुड़े नियमों
में सरकार बदलाव करने
जा रही है। इस बदलाव के तरह
इनमें प्रवेश के
लिए अकेले साक्षात्कार
ही चयन का आधार नहीं
बनेगा। लिखित परीक्षा के भी
अंकों को जोड़कर योग्यता सूची
(मेरिट
लिस्ट) तैयार
की जाएगी।
इस मेरिट लिस्ट
के आधार पर ही छात्रों
को इन पाठ्यक्रमों
में प्रवेश देने
की योजना है। नई व्यवस्था में
लिखित परीक्षा
10/17/2018
10/16/2018
10/15/2018
बिहार की ये 29 बातें जानकर आप रह जाएंगे हैरान
- दुनिया का सबसे पहला गणराज्य
बिहार के वैशाली में स्थापित किया गया था।
- 2600 साल पहले बिहार को सबसे
ज्यादा शांतिप्रिय यानी अहिंसा प्रिय भूमि कहा जाता था। बोधगया और पावापुरी में
लोग शांति प्राप्त करने के लिए आते थे और आज भी आते हैं।
- भारत के चार महान राजा इसी राज्य से थे- समुद्र गुप्त, सम्राट अशोक, राजा विक्रमादित्य और चंद्रगुप्त मौर्य।
10/14/2018
Facebook Messanger के लिए 'अनसेंड फीचर लाने की तैयारी
पहले
गलती से यदि वाट्सप पर
कोई मैसेज सेंड हो गया तो फिर
उसे रोकने का कोई तरीका नहीं
था, लेकिन
वाट्सएप ने इस पर काम किया और
मैसेज डिलीट करने का आप्शन
दिया। यही समस्या फेसबुक
मैसेंजर के साथ भी है,
लेकिन अब फेसबुक
मैसेंजर पर भी किसी को भेजे
गए मैसेज को डिलीट किया जा
सकेगा। इसके लिए फेसबुक मैसेंजर
जल्द ही 'अनसेंड
फीचर लांच करने जा रहा
है। इस फीचर की मदद से निजी
चैट के साथ ही ग्रुप में भेजे
गए मैसेज को भी हटाया जा सकता
है जिससे कोई दूसरा व्यक्ति
वह मैसेज ना देख पाए। कई बार
यूजर गलती से अवांछित मैसेज
किसी व्यक्ति या ग्रुप में
भेज देते हैं। पहले उन्हें
रद करना मुमकिन नहीं था लेकिन
नए फीचर से यह समस्या खत्म हो
जाएगी।
फेसबुक
प्रवक्ता के मुताबिक
मोबाइल शोधकर्ता जेन मांचुन
वोंग ने मैसेंजर के अनसेंड
बटन का नमूना तैयार कर लिया
है। हालांकि, इससे
केवल सीमित समय के भीतर ही
भेजे गए मैसेज को डिलीट किया
जा सकता है। मालूम हो कि फेसबुक
के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम
में भी अनसेंड फीचर मौजूद है।
स्नैपचैट ने भी जून में यह
फीचर शामिल कर लिया था। अब
फेसबुक मैसेंजर भी इससे लैस
हो जाएगा।
10/13/2018
English के कुछ सबसे लंबे शब्दों को जानिए
आजकल शशि थरूर की नई पुस्तक चर्चाओं में है। इसमें उन्होंने अंग्रेजी के तमाम कठिन और लंबे शब्दों का प्रयोग किया है। लोग मजाक में कहने भी लगे हैं कि शशि थरूर पुस्तक के साथ उसे समझने के लिए
भारतीय वायुसेना में नौकरियां, देश सेवा का अवसर न जाने दें हाथ से
भारतीय वायुसेना बेनेवलेंट एसोसिएशन (आईएएफबीए), नई दिल्ली की एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक जूनियर क्लर्क और सहायक प्रबंधक (लेखा) के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर, 2018 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन केवल ऑफलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)