उत्तर प्रदेश में सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही की
भर्ती की परीत्रा तिथि घोषित कर दी गई है। 49,568 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर से स्वीकार
किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यह जानकारी दी है। मालूम
हो। आवदेन की प्रक्रिया कुछ समय पहले शुरू होने वाली थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों
से आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी।
11/21/2018
11/18/2018
UP TET 2018 : अब परीक्षार्थियों के प्रवेश की होगी वीडियोग्राफी
पिछले
महीनों में कई प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश
सरकार अब फूंक-फूंक कर कदम रख ऱही है। इसी के तहत उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा
यानि यूपी टीईटी 2018 में
केंद्रों पर प्रवेश करते समय परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी भी होगी। शासन ने अपनी
मंशा से अवगत कराते हुए इस संबंध में मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश
जारी कर दिया है। शासन का तर्क है कि यह कदम केंद्रों पर शांति बनाए रखने के तहत
उठाया गया है।
यूपी पीसीएस मेंस 2016 में 1993 अभ्यर्थी हुए सफल, कुल 633 पदों पर होगी भर्ती
दो
साल के इंतजार के बाद आखिर उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर ही दिया। इसमें कुल 1993
अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, अब वे 633
पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार देंगे। साक्षात्कार
की तारीखें जल्द घोषित होंगी। वहीं, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-दो (ग्रेड-प्रथम) के पद की संगत सेवा नियमावली में
साक्षात्कार का प्रावधान नहीं हैं इसलिए इस पद का चयन परिणाम, परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के समय
घोषित होगा।
मालूम
हो, सम्मिलित राज्य/प्रवर
अधीनस्थ सेवा (सामान्य/विशेष) चयन (मुख्य) परीक्षा यानि पीसीएस मेंस 2016 यूपीपीएससी ने 20 सितंबर से आठ अक्टूबर 2016 तक प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न
परीक्षा केंद्रों पर कराई थी। इसमें 12901 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम अब आया है, जिसमें यूपीपीएससी ने 1993 को साक्षात्कार के लिए सफल पाया है। कुल
633 पदों पर चयन होना है,
जिसमें एसडीएम के 53 और
डिप्टी एसपी के 52 पद
शामिल हैं।
यूपीपीएससी
का कहना है कि आरक्षण के संबंध में शासकीय नीति के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों को
केवल समूह 'ग के पदों पर आरक्षण मिलेगा। इसलिए
भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के वे अभ्यर्थी जो प्रारंभिक/मुख्य परीक्षा में भूतपूर्व सैनिक
श्रेणी के आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सफल घोषित हुए हैं उन्हें अंतिम चयन परिणाम
में केवल समूह 'ग के पदों के सापेक्ष
श्रेष्ठताक्रम के अनुसार भर्ती करने पर विचार किया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर
भी परिणाम देख सकते हैं।
मालूम
हो पीसीएस 2016 की
प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च
2016 को हुई थी। इसमें 250696
अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट 27
मई 2016 को आया था जिसमें 14615 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।
अभी
और इंतजार, रिजल्ट शीर्ष कोर्ट के आदेश के अधीन
सचिव
जगदीश ने कहा है कि चूंकि इस परीक्षा के संबंध में यूपीपीएससी की ओर से शीर्ष
कोर्ट में एसएलपी दाखिल है जो कि विचाराधीन है इसलिए परिणाम कोर्ट से पारित होने
वाले अंतिम आदेश के अधीन रहेगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तारीखें अलग से
घोषित की जाएंगी।
11/17/2018
11/14/2018
WhatsApp Messages- Einstein Pain Waves (EPW)
मांसाहार पर वैज्ञानिकों का शोध
EPW (ई.पी.डबल्यू.)
प्राकृतिक आपदाओं पर हुई नई खोजों के नतीजें मानें तो इन दिनों बढ़ती मांसाहार की प्रवृत्ति भूकंप और बाढ़ के लिए जिम्मेदार है। आइंस्टीन पेन वेव्ज के मुताबिक मनुष्य की स्वाद की चाहत- खासतौर पर मांसाहार की आदत के कारण प्रतिदिन मारे जाने वाले पशुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है।
14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि में जवाहरलाल नेहरू का भाषण-ट्रिस्ट विद डेस्टिनी हमारे संकल्पों और इरादों की महागाथा
15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी
मिली थी। तब से लेकर अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने कई बदलाव देखे।
बदलाव की इन कड़ियों के बीच हम रोज कोई न कोई भाषण सुनते हैं, लेकिन क्या आप जानते
हैं कि भारत की आजादी के समय पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कौन सा भाषण दिया था! आपको बता
दें कि नेहरू ने 14 अगस्त की मध्यरात्रि में वायसराय लॉज (मौजूदा राष्ट्रपति भवन) से
ऐतिहासिक भाषण 'ट्रिस्ट विद डेस्टनी'
दिया था। नियति से वादा या ट्रिस्ट विद डेस्टिनी भारत के पहले प्रधानमंत्री
जवाहरलाल नेहरू द्वारा संसद में दिया गया पहला भाषण है। इस भाषण को 20वीं सदी के महानतम
भाषणों में से एक माना जाता है।
जुबान संभाल के, आपकी छवि बिगाड़ सकता है आपके बोलने का तरीका
सुंदर या आकर्षक होना या दिखना ही सबकुछ नहीं होता।
आपके व्यक्तित्व का यह एक पहलू है। जो बाहरी तौर पर दिखाई देता है, यह अस्थाई भी
होता। आपके व्यक्तित्व का वास्तविक आकलन आपके बोलने के तरीके से होगा। आपके व्यक्तित्व
से कोई व्यक्ति उस समय रूबरू हो जाएगा, जब आप उनसे कुछ बोलेंगे और बात करेंगे यानी कि जब कोई
व्यक्ति आपकी बोली और आवाज सुनेगा। निश्चित रूप से अगर उसे आपकी बातों का अंदाज या
तौर तरीका पसंद नहीं आया, तब आपकी एक गलत छवि उनकी नजरों में बन जाएगी।
अब एक WhatsApp अकाउंट को दो स्मार्टफोन पर चलाएं, तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें
अब WhatsApp को दो स्मार्टफोन पर चलाना
आसान हो गया है। मालूम हो भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स WhatsApp इस्तेमाल करते हैं। आज यह न केवल पर्सनल
बल्कि ऑफिशियल कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। लोगों की दिनचर्या का
यह बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार लोगों के पास दो-दो स्मार्ट फोन
होते हैं, जबकि वे whatsApp के लिए एक ही नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप एक समय में
एक ही WhatsApp अकाउंट को दो अलग-अलग स्मार्टफोन में चला सकते हैं।
11/11/2018
IRCTC से बुक किया है टिकट, बदलना चाहते हैं यात्री का नाम तो फॉलो करें ये स्टेप्स
इन दिनों आनलाइन टिकट बुक करने का प्रचलन बढ़ रहा है। दरअसल घर बैठे यह सुविधा
उपलब्ध होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाने लगे हैं। इसके लिए लोग IRCTC
की सेवा लेते हैं। भारतीय रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक बुक होने वाले रिजर्वेशन
टिकट में से 68 फीसद टिकट ऑनलाइन बुक किया जाता है। रेलवे का यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले
काफी बढ़ा है। लेकिन IRCTC कुछ ऐसी सुविधाएं भी दे रहा है, जिसके बारे में लोगों को कम ही पता होता,
लेकिन इसके बारे में जानना चाहिए।
11/04/2018
सिग्नेचर ब्रिज की कुतुबमीनार से है दोगुनी ऊंचाई, जानिए इसकी क्या है खासियतें ?
दिल्ली
को आधुनिक जमाने का एक ऐसा
अनूठा उपहार मिला है,
जो उसकी खूबसूरती
में और इजाफा करेगा। यह उपहार
है सिग्नेचर ब्रिज, जो
बनकर तैयार है। रविवार को
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल पुल का उद्घाटन
करेंगे। यह ब्रिज पर्यटकों
के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
इसके शीर्ष पर जाकर दिल्ली
की विहंगम तस्वीर देखी जा
सकेगी।
11/03/2018
उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए बनेंगे नए केंद्र
प्रयागराज
: उत्तर
प्रदेश में असिस्टेंट
प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के
लिए नए केंद्र बनेंगे।
यूपीटीईटी के चलते महाविद्यालयों
में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
परीक्षा की तारीख में बदलाव
होने से उप्र उच्चतर शिक्षा
सेवा आयोग यानि यूपीएचईएससी
की राह आसान हो गई है। 18 नवंबर
को परीक्षा की तारीख पूर्व
में घोषित कर यूपीएचईएससी ने
प्रयागराज में जो केंद्र तय
किए थे उन्हें रद कर नवंबर के
अंत से दिसंबर के पहले सप्ताह
तक नए सिरे से परीक्षा केंद्र
बनाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में सरकार का अब 18890 कंपोजिट स्कूल बनाने का इरादा
लखनऊ
: अभी तक
उत्तर प्रदेश में परिषदीय और
उच्च प्राथमिक स्कूल अलग-अलग
चलते हैं, लेकिन
बेसिक शिक्षा परिषद अब
इसमें कुछ बदलाव करने की सोच
रहा है। उसकी इच्छा है कि एक
ही परिसर में अलग-अलग
भवनों में चल रहे परिषदीय
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक
स्कूलों का आपस में विलय कर
उन्हें कक्षा एक
से आठ तक के कंपोजिट
स्कूल बना दिए जाएं। उत्तर
प्रदेश में ऐसे 18 हजार
से ज्यादा कंपोजिट स्कूल
संचालित किए जा सकेंगे।
स्वस्थ रहना है तो नमस्ते करना मत भूलिए, जानिए इसके वैज्ञानिक कारण
भारत की तमाम
परंपराएं अपने आप में अनूठी हैं। दोनों हाथ जोड़कर गर्मजोशी से नमस्ते करना भी
इनमें से एक है। हम भारतीय जब भी किसी परिचित या रिश्तेदार से मिलते हैं तो अभिवादन
के रूप में नमस्ते करते हैं। जबकि बाहर के देशों में लोग एक दूसरे से मिलते समय उनसे
हाथ मिलाते हैं और फिर हेलो बोलते हैं। लेकिन क्या कभी आप ने इस बारे में सोचा है कि
आखिर हम नमस्ते ही क्यों बोलते हैं और पीछे क्या कारण है? इस पर विचार कीजिए। बहुत सारी बातें समझ में आ जाएंगी। अभी भी नहीं समझ सके
तो आइए हम आपको बताते हैं।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2018-19 की ये है परीक्षा तिथि, पढ़ें पूरी डिटेल
लखनऊ : हाईस्कूल के
छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का पहला चरण
04 नवंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा। इनके एडमिट कार्ड
आवंटित किए जा रहे हैं, जिन छात्रों ने अभी तक एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किए हैं,
वे प्राप्त कर लें और संभव हो तो एक बार अपने केंद्र का चक्कर भी लगा लें, ताकि
रविवार को कोई हड़बडी न हो, क्योंकि कई बार परीक्षा केंद्र नहीं मिल पाने से
परीक्षा छूटने का खतरा रहता है।
11/02/2018
UPPSC- पीसीएस में बढ़ सकते हैं बीडीओ के पद, छात्रों को बढ़ी उम्मीद
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पीसीएस भर्ती 2018 में प्रारंभिक परीक्षा
का परिणाम अभी आने वाला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले ही खंड विकास अधिकारी
यानी बीडीओ के रिक्त पदों पर अधियाचन बढ़ सकता है। क्योंकि परीक्षा के लिए यूपीपीएससी
को मिले अधियाचन के अनुसार बीडीओ के केवल छह रिक्त पद ही हैं, जबकि प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव की ओर से 14 सितंबर
2018 को सभी जिलाधिकारी को जारी पत्र के अनुसार मौजूदा समय में बीडीओ के 460 पद रिक्त
हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का कड़ा रुख, शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियों की सीबीआइ जांच का आदेश
लखनऊ : बड़े इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश में 68500
अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिला था। प्रदेश की योगी सरकार की यह पहली बड़ी
भर्ती प्रक्रिया भी थी। इसे पारदर्शी बनाने के न केवल खूब प्रयास हुए बल्कि सरकार
और सरकारी अमले ने इसे प्रचारित भी खूब किया। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही
रहा। यह भर्ती भी गंभीर सवालों के घेरे में तब आ गई, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ
खंडपीठ ने गुरुवार को सहायक शिक्षकों के 68 हजार 500 पदों पर भर्ती प्रकिया
में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ जांच के आदेश दे दिए।
10/19/2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)