इन दिनों आनलाइन टिकट बुक करने का प्रचलन बढ़ रहा है। दरअसल घर बैठे यह सुविधा
उपलब्ध होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाने लगे हैं। इसके लिए लोग IRCTC
की सेवा लेते हैं। भारतीय रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक बुक होने वाले रिजर्वेशन
टिकट में से 68 फीसद टिकट ऑनलाइन बुक किया जाता है। रेलवे का यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले
काफी बढ़ा है। लेकिन IRCTC कुछ ऐसी सुविधाएं भी दे रहा है, जिसके बारे में लोगों को कम ही पता होता,
लेकिन इसके बारे में जानना चाहिए।
11/11/2018
11/04/2018
सिग्नेचर ब्रिज की कुतुबमीनार से है दोगुनी ऊंचाई, जानिए इसकी क्या है खासियतें ?
दिल्ली
को आधुनिक जमाने का एक ऐसा
अनूठा उपहार मिला है,
जो उसकी खूबसूरती
में और इजाफा करेगा। यह उपहार
है सिग्नेचर ब्रिज, जो
बनकर तैयार है। रविवार को
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल पुल का उद्घाटन
करेंगे। यह ब्रिज पर्यटकों
के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
इसके शीर्ष पर जाकर दिल्ली
की विहंगम तस्वीर देखी जा
सकेगी।
11/03/2018
उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए बनेंगे नए केंद्र
प्रयागराज
: उत्तर
प्रदेश में असिस्टेंट
प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के
लिए नए केंद्र बनेंगे।
यूपीटीईटी के चलते महाविद्यालयों
में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
परीक्षा की तारीख में बदलाव
होने से उप्र उच्चतर शिक्षा
सेवा आयोग यानि यूपीएचईएससी
की राह आसान हो गई है। 18 नवंबर
को परीक्षा की तारीख पूर्व
में घोषित कर यूपीएचईएससी ने
प्रयागराज में जो केंद्र तय
किए थे उन्हें रद कर नवंबर के
अंत से दिसंबर के पहले सप्ताह
तक नए सिरे से परीक्षा केंद्र
बनाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में सरकार का अब 18890 कंपोजिट स्कूल बनाने का इरादा
लखनऊ
: अभी तक
उत्तर प्रदेश में परिषदीय और
उच्च प्राथमिक स्कूल अलग-अलग
चलते हैं, लेकिन
बेसिक शिक्षा परिषद अब
इसमें कुछ बदलाव करने की सोच
रहा है। उसकी इच्छा है कि एक
ही परिसर में अलग-अलग
भवनों में चल रहे परिषदीय
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक
स्कूलों का आपस में विलय कर
उन्हें कक्षा एक
से आठ तक के कंपोजिट
स्कूल बना दिए जाएं। उत्तर
प्रदेश में ऐसे 18 हजार
से ज्यादा कंपोजिट स्कूल
संचालित किए जा सकेंगे।
स्वस्थ रहना है तो नमस्ते करना मत भूलिए, जानिए इसके वैज्ञानिक कारण
भारत की तमाम
परंपराएं अपने आप में अनूठी हैं। दोनों हाथ जोड़कर गर्मजोशी से नमस्ते करना भी
इनमें से एक है। हम भारतीय जब भी किसी परिचित या रिश्तेदार से मिलते हैं तो अभिवादन
के रूप में नमस्ते करते हैं। जबकि बाहर के देशों में लोग एक दूसरे से मिलते समय उनसे
हाथ मिलाते हैं और फिर हेलो बोलते हैं। लेकिन क्या कभी आप ने इस बारे में सोचा है कि
आखिर हम नमस्ते ही क्यों बोलते हैं और पीछे क्या कारण है? इस पर विचार कीजिए। बहुत सारी बातें समझ में आ जाएंगी। अभी भी नहीं समझ सके
तो आइए हम आपको बताते हैं।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2018-19 की ये है परीक्षा तिथि, पढ़ें पूरी डिटेल
लखनऊ : हाईस्कूल के
छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का पहला चरण
04 नवंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा। इनके एडमिट कार्ड
आवंटित किए जा रहे हैं, जिन छात्रों ने अभी तक एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किए हैं,
वे प्राप्त कर लें और संभव हो तो एक बार अपने केंद्र का चक्कर भी लगा लें, ताकि
रविवार को कोई हड़बडी न हो, क्योंकि कई बार परीक्षा केंद्र नहीं मिल पाने से
परीक्षा छूटने का खतरा रहता है।
11/02/2018
UPPSC- पीसीएस में बढ़ सकते हैं बीडीओ के पद, छात्रों को बढ़ी उम्मीद
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पीसीएस भर्ती 2018 में प्रारंभिक परीक्षा
का परिणाम अभी आने वाला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले ही खंड विकास अधिकारी
यानी बीडीओ के रिक्त पदों पर अधियाचन बढ़ सकता है। क्योंकि परीक्षा के लिए यूपीपीएससी
को मिले अधियाचन के अनुसार बीडीओ के केवल छह रिक्त पद ही हैं, जबकि प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव की ओर से 14 सितंबर
2018 को सभी जिलाधिकारी को जारी पत्र के अनुसार मौजूदा समय में बीडीओ के 460 पद रिक्त
हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का कड़ा रुख, शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियों की सीबीआइ जांच का आदेश
लखनऊ : बड़े इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश में 68500
अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिला था। प्रदेश की योगी सरकार की यह पहली बड़ी
भर्ती प्रक्रिया भी थी। इसे पारदर्शी बनाने के न केवल खूब प्रयास हुए बल्कि सरकार
और सरकारी अमले ने इसे प्रचारित भी खूब किया। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही
रहा। यह भर्ती भी गंभीर सवालों के घेरे में तब आ गई, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ
खंडपीठ ने गुरुवार को सहायक शिक्षकों के 68 हजार 500 पदों पर भर्ती प्रकिया
में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ जांच के आदेश दे दिए।
10/19/2018
10/18/2018
एमफिल, पीएचडी में प्रवेश का नियम बदलेगी सरकार
एमफिल और पीएचडी
के दाखिले से जुड़े नियमों
में सरकार बदलाव करने
जा रही है। इस बदलाव के तरह
इनमें प्रवेश के
लिए अकेले साक्षात्कार
ही चयन का आधार नहीं
बनेगा। लिखित परीक्षा के भी
अंकों को जोड़कर योग्यता सूची
(मेरिट
लिस्ट) तैयार
की जाएगी।
इस मेरिट लिस्ट
के आधार पर ही छात्रों
को इन पाठ्यक्रमों
में प्रवेश देने
की योजना है। नई व्यवस्था में
लिखित परीक्षा
10/17/2018
10/16/2018
10/15/2018
बिहार की ये 29 बातें जानकर आप रह जाएंगे हैरान
- दुनिया का सबसे पहला गणराज्य
बिहार के वैशाली में स्थापित किया गया था।
- 2600 साल पहले बिहार को सबसे
ज्यादा शांतिप्रिय यानी अहिंसा प्रिय भूमि कहा जाता था। बोधगया और पावापुरी में
लोग शांति प्राप्त करने के लिए आते थे और आज भी आते हैं।
- भारत के चार महान राजा इसी राज्य से थे- समुद्र गुप्त, सम्राट अशोक, राजा विक्रमादित्य और चंद्रगुप्त मौर्य।
10/14/2018
Facebook Messanger के लिए 'अनसेंड फीचर लाने की तैयारी
पहले
गलती से यदि वाट्सप पर
कोई मैसेज सेंड हो गया तो फिर
उसे रोकने का कोई तरीका नहीं
था, लेकिन
वाट्सएप ने इस पर काम किया और
मैसेज डिलीट करने का आप्शन
दिया। यही समस्या फेसबुक
मैसेंजर के साथ भी है,
लेकिन अब फेसबुक
मैसेंजर पर भी किसी को भेजे
गए मैसेज को डिलीट किया जा
सकेगा। इसके लिए फेसबुक मैसेंजर
जल्द ही 'अनसेंड
फीचर लांच करने जा रहा
है। इस फीचर की मदद से निजी
चैट के साथ ही ग्रुप में भेजे
गए मैसेज को भी हटाया जा सकता
है जिससे कोई दूसरा व्यक्ति
वह मैसेज ना देख पाए। कई बार
यूजर गलती से अवांछित मैसेज
किसी व्यक्ति या ग्रुप में
भेज देते हैं। पहले उन्हें
रद करना मुमकिन नहीं था लेकिन
नए फीचर से यह समस्या खत्म हो
जाएगी।
फेसबुक
प्रवक्ता के मुताबिक
मोबाइल शोधकर्ता जेन मांचुन
वोंग ने मैसेंजर के अनसेंड
बटन का नमूना तैयार कर लिया
है। हालांकि, इससे
केवल सीमित समय के भीतर ही
भेजे गए मैसेज को डिलीट किया
जा सकता है। मालूम हो कि फेसबुक
के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम
में भी अनसेंड फीचर मौजूद है।
स्नैपचैट ने भी जून में यह
फीचर शामिल कर लिया था। अब
फेसबुक मैसेंजर भी इससे लैस
हो जाएगा।
10/13/2018
English के कुछ सबसे लंबे शब्दों को जानिए
आजकल शशि थरूर की नई पुस्तक चर्चाओं में है। इसमें उन्होंने अंग्रेजी के तमाम कठिन और लंबे शब्दों का प्रयोग किया है। लोग मजाक में कहने भी लगे हैं कि शशि थरूर पुस्तक के साथ उसे समझने के लिए
भारतीय वायुसेना में नौकरियां, देश सेवा का अवसर न जाने दें हाथ से
भारतीय वायुसेना बेनेवलेंट एसोसिएशन (आईएएफबीए), नई दिल्ली की एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक जूनियर क्लर्क और सहायक प्रबंधक (लेखा) के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर, 2018 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन केवल ऑफलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
9/18/2018
UP BOARD EXAMINATION -10th टाइम टेबल 2019 - यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटर परीक्षायें सात फरवरी से
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल
और इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 का कार्यक्रम तय
हो गया है। सात फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगी। ये परीक्षाएं सिर्फ 16 दिन में परीक्षा को सम्पन्न
कराई जाएंगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 15 और इंटर की 16 कार्यदिवसों में ही संपन्न हो जाएंगी सोमवार को उप मुख्यमंत्री
और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने उप्र बोर्ड परीक्षा-2019 की समय सारिणी जारी की। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल परीक्षा के परिणाम
आने की संभावना है। पत्रकारों से वार्ता में डॉ. शर्मा ने कहा कि छात्रों के हितों
को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के समय में परिवर्तन किया गया है। पूर्व के वर्षों
में पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे शुरू होती थी। अब यह सुबह आठ बजे शुरू
होगी। दूसरी पाली का समय यथावत दो बजे से सवा पांच बजे तक रहेगा। नकल रोकने के लिए
परीक्षा कक्षों में आगे और पीछे दो-दो वीडियो कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि
पिछली बार की तुलना में इस बार नौ लाख परीक्षार्थियों की संख्या कम है। पिछले साल नकल
रोकने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से बाहर से आकर ठेके पर परीक्षा देने वालों व फर्जी
छात्र आवेदन नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट
की परीक्षा में केंद्र निर्धारण ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। साथ ही पारदर्शी परीक्षा
एवं मूल्यांकन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में क्रमांक वाली उत्तर पुस्तिकाएं
प्रयोग में लाई जाएंगी। ऐसे विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा जो विगत तीन साल
से बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं अथवा पहले से ब्लैक लिस्टेड हैं। नकल
विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षार्थी के पंजीकरण को आधार से लिंक किया जा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा पुस्तकें परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित रहेंगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)